उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Court News : आश्रयहीन भवनों से अवैध कब्जे न हटाने के मामले में हाईकोर्ट सख्त, एलडीए को दिया यह आदेश - Illegal Occupation of Shelterless Buildings

आश्रयहीन भवनों से अवैध कब्जे न हटाने के मामले में हाईकोर्ट ने लखनऊ विकास प्राधिकरण से जवाब तलब किया है. साथ ही वास्तविक आवंटियों को कब्जा दिए जाने के सम्बंध में एलडीए को शपथ पत्र दाखिल करने का आदेश दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 2:45 PM IST

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) से पूछा है कि हरदोई रोड की बसंत कुंज योजना में आश्रयहीनों के लिए बने मकानों पर अवैध कब्जे को हटाने के सम्बंध में क्या कार्रवाई की गई है और वास्तविक आवंटियों को कब्जा दिए जाने की क्या स्थिति है. न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 अक्टूबर की तिथि नियत करते हुए एलडीए को इस सम्बंध में शपथ पत्र दाखिल करने का आदेश दिया है.


यह आदेश न्यायमूर्ति एआर मसूदी और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने आश्रयहीन भवनों पर अतिक्रमण शीर्षक से दर्ज स्वतः संज्ञान जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया है. दरअसल एक मकान की आवंटी पुष्पा देवी ने मामले में याचिका दाखिल कर आश्रयहीन योजना के तहत उसे आवंटित मकान पर कब्जा दिलाए जाने की मांग की थी. याची को कब्जा देने व 10 हजार रुपये का एलडीए पर हर्जाना लगाने के साथ-साथ उक्त याचिका में उठाए गए मुद्दे पर न्यायालय ने स्वतः संज्ञान जनहित याचिका दर्ज करने का आदेश 26 सितंबर 2018 को दिया था. न्यायालय ने मामले पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा भी था कि असामाजिक तत्वों द्वारा इस प्रकार के अवैध कब्जों का कारण समझना मुश्किल नहीं है. जिला व पुलिस प्रशासन और एलडीए के अधिकारी यदि सतर्क होते तो ऐसा नहीं हो सकता था. न्यायालय ने यह भी टिप्पणी की थी कि इन अवैध कब्जों की अनुमति देने में एलडीए अधिकारियों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता.


मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने पाया कि आश्रयहीन लोगों के लिए बने इन मकानों पर बड़ी मात्रा में अवैध कब्जे हो चुके हैं. स्वयं जिला-पुलिस प्रशासन और एलडीए की मीटिंग की कार्य योजना में बताया गया था कि कुल 1006 आश्रयहीन मकानों में से 830 पर अवैध कब्जा है. न्यायालय के बार-बार आदेश के बावजूद 624 वास्तविक आवंटी अपने ही घरों पर कब्जा पाने के अधिकार से वंचित पाए गए थे. उल्लेखनीय है कि उक्त योजना वर्ष 2001 की है जो समाज के कमजोर तबके के लिए लाई गई थी. 13 वर्षों से कब्जा न पाने के बाद एक आवंटी पुष्पा देवी ने वर्ष 2014 में याचिका दाखिल की थी.



यह भी पढ़ें : High Court News : 301 फार्मेसी कॉलेजों की एनओसी निरस्त करने का आदेश खारिज

एलडीए की प्रबंध नगर योजना 15 साल से कागजों में, जानिये क्या आ रही दिक्कत?

ABOUT THE AUTHOR

...view details