लखनऊः डांस इवेंट के टिकट बेचकर जनता से लाखों रुपये इकट्ठा करने के बावजूद कार्यक्रम न करने व टिकट का पैसा हड़पने के मामले में अभियुक्त डांसर सपना चौधरी का अदालत में हाजिर न होना उन्हें भारी पड़ गया है. अदालत में हाजिर न होने पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शान्तनु त्यागी ने सपना चौधरी को आगामी 30 सितम्बर तक गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने का आदेश पुलिस को दिया है.
सपना चौधरी ने इस मामले में कोर्ट में हाजिर होकर अपनी जमानत करा ली थी. इसके उपरांत अदालत ने अभियोजन प्रपत्रों की नकले देने के बाद सपना चौधरी पर आरोप तय करने के लिए सोमवार की तारीख तय की थी. सोमवार को सुनवाई के समय सपना चौधरी कोर्ट में हाजिर नहीं थी और न ही उनकी ओर से कोई हाजिरी माफ करने की अर्जी दी गई.