लखनऊ: कारागार महकमे के तत्कालीन अपर महानिरीक्षक को धमकी देने और गैंगेस्टर के दो अलग-अलग मामलों में अभियुक्त मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश करने के सम्बंध में अभियोजन को अंतिम अवसर दिया गया है. कोर्ट ने कहा कि यह दोनों मामले अपने अंतिम दौर में हैं, लेकिन पिछले कई तारीखों से अभियुक्त के हाजिर न होने से इन मामलों में आगे की कार्यवाही नहीं हो पा रही है.
एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज पवन कुमार राय ने कहा कि यह दोनों मामले वर्षों पुराने हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इनके जल्द निस्तारण का आदेश भी दे रखा है. लिहाजा इन दोनों मामलो में 2 मार्च की तारीख तय करते हुए अभियोजन को मुख्तार को पेश करने का आखिरी मौका दिया गया है. मुख्तार अंसारी इस समय पंजाब के रोपड़ जेल में न्यायिक हिरासत में निरुद्ध हैं.