लखनऊ: सरकारी कामकाज के दौरान बिक्री कर अधिकारी से मारपीट कर जानमाल की धमकी देने के आरोप में दोषसिद्ध करार किए गए पूर्व राज्य सभा सांसद और व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल की दोषसिद्धि पर रोक लगाने से अपीलीय अदालत ने इंकार कर दिया है. कोर्ट ने पाया कि कंछल का आपराधिक इतिहास रहा है. जिला जज अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सभी परिस्थितियों पर गौर करने के उपरांत दोषसिद्धि कर रोक लगाने की अपीलार्थी की अर्जी खारिज की जाती है.
उल्लेखनीय है कि उक्त मामले में इसे एवर्ष फरवरी माह में कंछल को दोषी करार देते हुए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दो वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी. हालांकि अपीलीय अदालत ने सजा पर 1 मार्च को ही रोक लगा दी थी. अपील का सरकारी वकील मनीष त्रिपाठी ने विरोध किया था. कहा गया कि इस मामले की रिपोर्ट बिक्री कर अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी ने 6 अक्टूबर 1991 को हजरतगंज थाने में दर्ज कराई थी. घटना के दिन वादी बिक्री कर कार्यालय मीराबाई मार्ग परिसर में राजकीय कार्य कर रहे थे, उसी समय बनवारी लाल कंछल ने अपने साथियों के साथ आकर वादी को मारा और अन्य लोगों ने गाली देना शुरू कर दिया.