लखनऊः रिट्ज रेस्टोरेंट के मालिक ब्रह्मशंकर खन्ना उर्फ बॉबी की घर के सामने हत्या करने के सनसनीखेज मामले में एडीजे मोहम्मद गजाली ने साजिश रचने के अभियुक्त डॉ. नैमिष त्रिवेदी समेत शूटर सुभाष यादव, सैफ उर्फ वससैफ और अभियुक्तों के मददगार अदनान को दोषी ठहराया है. कोर्ट ने दोषियों को सजा सुनाने के लिए 28 मार्च की तिथि नियत करते हुए, उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. सोमवार को भी डॉ. नैमिष त्रिवेदी समेत सभी आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया.
बहस के दौरान सरकारी वकील लक्ष्मण प्रसाद दीक्षित और ललित किशोर दीक्षित ने कोर्ट में बताया कि मामले की रिपोर्ट वादिनी शिवानी खन्ना ने महानगर थाने में दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि वादिनी एक जनवरी 2016 को अपने पिता ब्रह्मशंकर खन्ना के साथ रिट्ज रेस्टोरेंट से वापस महानगर स्थित घर लौट रही थी. कार शिवानी चला रही थी. बताया गया कि जब दोनों अपने घर पहुंचे और घर का दरवाजा हॉर्न बजाने पर नहीं खुला तो ब्रह्मशंकर खन्ना गाड़ी से उतरे. इसी समय मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आए और ब्रह्मशंकर पर रिवॉल्वर से गोलियां चला दीं, जिससे वह घायल हो गए.