लखनऊ: महोबा के क्रेशर व्यवसायी इंद्रकांत त्रिपाठी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत और रिश्वतखोरी के मामले (mahoba crusher trader death case) में विवेचक के अनुरोध पर महोबा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, महोबा मणिलाल पाटीदार को विशेष न्यायाधीश लोकेश वरुण ने एक दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिए जाने का आदेश दिया है. पुलिस कस्टडी रिमांड अवधि 29 अक्टूबर की शाम छह बजे से 30 अक्टूबर की शाम छह बजे तक प्रभावी होगी.
कोर्ट में विवेचक सतीश चंद्र पुलिस अधीक्षक (अपराध) प्रयागराज की ओर से दी गई अर्जी पर सरकारी वकील एमके सिंह ने बताया कि मणिलाल पाटीदार ने 15 अक्टूबर 2022 को न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था. बताया गया है कि जेल में न्यायालय की अनुमति पर विवेचक द्वारा आरोपी का बयान लिया गया, जिसमें उसने घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल फोन को सरकारी मकान के पीछे जमीन के अंदर कहीं छिपाने का कथन किया है. यह भी कहा गया है कि आरोपी ने आश्वासन दिया है कि वह छिपाने के स्थान को स्वयं जानता है और उस मोबाइल फोन को बरामद करा सकता है, जिसके माध्यम से भेजे गए वीडियो क्लिप आदि मोबाइल में मौजूद हैं.