उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समूह के नाम पर करोड़ों की ठगी कर दंपति फरार - लखनऊ में दंपति ने करोड़ों ठगे

यूपी के लखनऊ में करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

मड़ियांव थाना लखनऊ
मड़ियांव थाना लखनऊ

By

Published : Dec 26, 2020, 3:55 PM IST

लखनऊः प्रदेश में ठगी की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं. इस कड़ी में जनपद के मड़ियांव थाना क्षेत्र से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. फैजुल्लागंज में रह रहे एक दंपति ने समूह के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर ली है.

समूह में होते थे 20 लोग
लोगों का आरोप है कि सरिता पांडे और उनके पति जितेंद्र पांडे ने उनके सहयोगी करण राठौर के साथ मिल कर कर समूह के नाम पर उनसे यह ठगी की है. बताया जा रहा है कि समूह में सदस्य बनाए जाते थे. एक समूह में करीब 20 लोगों की संख्या होती थी. बारी-बारी से सभी को प्रत्येक महीने की 1 तारीख को पैसा देना सुनिश्चित होता था.

आरोपी के पास थे 50 समूह
समूह का सदस्य समूह में प्रत्येक महीने पैसा जमा करता था. आरोपी के पास करीब 50 समूह थे, जिनका संचालन सरिता पांडे कर रही थी. सरिता लोगों को अधिक पैसे का फायदा समझा कर उन्हें समूह का सदस्य बनाती थी. जब समूह के सदस्यों ने सरिता पांडे से पैसे मांगे तो उन्होंने जल्द ही पैसे देने का आश्वासन दिया था.

घर बेचकर गायब हुए दंपति
कुछ समय बीत जाने के बाद सरिता पांडे अपने पति के साथ रात के समय चुपके से घर बेचकर गायब हो गए. ठगी के शिकार लोगों ने दंपति को भगाने में करण राठौर पर आरोप लगाया है. इस संबंध में लोगों ने थाने में तहरीर दी है. इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ितों के द्वारा दी गई तहरीर के हिसाब से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details