लखनऊ :राजधानी में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां एक गांव के ही प्रेमी युगल ने जान दे दी. इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस प्रेम प्रसंग के चलते दोनों की आत्महत्या का कारण मान रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
निजी अस्पताल में भर्ती कराया था भर्ती : पुलिस के मुताबिक, माल थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेमी युगल ने जीवन में बाधा पड़ती देख मौत को गले लगा लिया. जानकारी होने पर घरवालों ने लड़की को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं माल थाना क्षेत्र के पीरनगर की रहने वाली मृतक युवती का नाम गीता व अमलौली गांव निवासी युवक का नाम विकास बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और जातीय भेदभाव के चलते विवाह सूत्र में बंधना सम्भव न देख दोनों ने यह कदम उठा लिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. एसीपी मलिहाबाद वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.