लखनऊ: यूएसए से आकर किया मतदान, कहा जिम्मेदारी समझकर सबको करना चाहिए मतदान - appealed to vote
राजधानी लखनऊ के महानगर में रहने वाले अभिलाष श्रीवास्तव अमेरिका के कैलिफोर्निया से लखनऊ अपने मताधिकार का प्रयोग करने आए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमें अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए.
यूएसए से आया दंपित
लखनऊ : लखनऊ महानगर के सेक्टर सी के मूल निवासी अभिलाष चंद्र श्रीवास्तव पिछले काफी समय से ही यूएसए कैलिफोर्निया में अपने बेटे दुर्गेश श्रीवास्तव के यहां रह रहे हैं. अभी लोकतंत्र का महापर्व शुरू हुआ तो वह कैलिफोर्निया से मतदान के लिए लखनऊ आ गए.
- टेक्निकल एजुकेशन ज्वाइंंट सेकेट्री के पद पर कार्यरत थे अभिलाष चंद्र श्रीवास्तव.
- अभिलाष के बेटे दुर्गेश अमेरिका, कैलिफोर्निया के एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं और उनके माता-पिता भी उनके साथ ही रहते हैं.
- सिर्फ मतदान करने के लिए अभिलाष यूएसए से लखनऊ आये हैं.
- अभिलाष ने कहा हमें अपने मत का अवश्य प्रयोग करना चाहिए, यह हमारा अधिकार है.