लखनऊः उपचुनाव में मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला की तरफ से सभी संबंधित जिलाधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं. इनमें खासतौर से कोरोना संकट को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतगणना कराई जाएगी.
8 बजे शुरू होगी मतगणना, पहले पोस्टल बैलेट की होगी काउंटिंग
आयोग की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार मतगणना सुबह 8:00 बजे शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. इसके बाद अन्य सभी वोटों की गिनती की जाएगी. करीब 11:00 बजे के आसपास सभी सीटों पर रुझान आना शुरू हो जाएंगे कि किस सीट पर कौन सा उम्मीदवार आगे है.
कोरोना संकट को देखते हुए बरती जाएगी विशेष सतर्कता
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार मतगणना के समय कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीईकिट साबुन-पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था कराई गई है. मतगणना करने वाले कर्मचारियों को विशेष सतर्कता बरतते हुए काम करने की बात कही गई है. खासकर के मतगणना में लगाए गए राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के मतगणना एजेंट की भी व्यवस्था की गई है. जिससे किसी प्रकार का कोई संकट न होने पाए.