उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में बीजेपी की सुषमा खरकवाल बनीं मेयर, सपा की वंदना मिश्रा को हराया

राजधानी में शनिवार को नगर निगम की मतगणना में भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. अब तक आए नतीजों में भाजपा ने 19 सीटों पर कब्जा पा लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 2:53 PM IST

Updated : May 13, 2023, 9:55 PM IST

लखनऊ : नगर निगम चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. आठ राउंड की मतगणना के बाद 110 वार्डों में बीजेपी 70 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं अब तक आए नतीजों में भाजपा को 19, सपा तीन और बसपा को एक सीट पर जीत मिली है. वहीं बीजेपी से मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने 366690 वोटों के साथ जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर सपा की वंदना मिश्रा को 216083 वोट मिले. इसके अलावा बीजेपी की नवनिर्वाचित मेयर सुषमा खरकवाल जीत का पिछला रेकॉर्ड नहीं तोड़ सकीं. सुषमा खरकवाल करीब डेढ़ लाख वोटों से जीती हैं.

अब तक 20 राउंड पूरे होने के बाद मेयर के लिए मिले वोट

बीजेपी की सुषमा खरकवाल को 208731 वोट मिले

समाजवादी पार्टी की वंदना मिश्रा को 119434 वोट मिले

बसपा की शाहीन बानो को 30977 वोट मिले

कांग्रेस की संगीता जयसवाल को 49063 वोट मिले

आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी अंजू भट्ट को 10777 वोट मिले


अब तक इन प्रत्याशियों को मिली जीत

1. मालती यादव (भाजपा) - जोन चार के रफी अहमद किदवई वार्ड से 2766 मतों से जीतीं.
2. अरूण राय (भाजपा) - जोन चार के चिनहट प्रथम से 1683 मतों से जीते.
3. सुशील तिवारी पम्मी (भाजपा) - जोन एक के लालकुआं वार्ड से 275 वोट से जीते.
4. राजेश सिंह गब्बर (भाजपा) - पेपर मिल कॉलोनी वार्ड से 5040 मतों से जीते.
5. प्रमोद सिंह राजन (भाजपा) - कॉल्विन कॉलेज निशातगंज वार्ड से लगभग 1800 मतों से जीते.
6. विनोद यादव (भाजपा) - जोन छह के न्यू हैदरगंज तृतीय वार्ड से 576 वोट से जीते.
7. अरुण तिवारी (भाजपा) - राजीव गांधी द्वितीय वार्ड से 3747 मत से जीते.
8. रानी कनौजिया (भाजपा) - जोन छह के दौलतगंज वार्ड से 431 वोट से जीतीं.
9. गिरीश गुप्ता (भाजपा) - ज़ोन एक के बशीरतगंज-गनेशगंज वार्ड से करीब 500 वोट से जीते.
10. राजीव दीक्षित (भाजपा) - ज़ोन दो के राजेंद्र नगर वार्ड से विजयी.
11. रजनी यादव (सपा) - जोन आठ के राजा बिजली पासी वार्ड से 1738 वोटों से जीतीं.
12. आशीष कुमार हितेशी (भाजपा) - जोन एक के बाबू बनारसी दास वार्ड से जीते.
13. मुकेश सिंह (भाजपा) - जोन एक के मौलवीगंज वार्ड से जीत हासिल की.
14. स्वदेश सिंह, (बीजेपी) जय शंकर वार्ड से जीते.
15. चरणजीत गांधी, (बीजेपी) मोती लाल नेहरू वार्ड से जीते.
16. महात्मा गांधी विक्रमादित्य वार्ड से बसपा प्रत्याशी अमित कुमार चौधरी जीते.
17. पीयूष दीवान, (बीजेपी) प्रत्याशी गुरुनानक वार्ड से जीते.
18. नूतन नायक (बीजेपी) प्रत्याशी गुरुगोविंद वार्ड से जीते.
19. गोलागंज वार्ड से सपा प्रत्याशी हलीम जीते.
20. श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपाई वार्ड से सपा प्रत्याशी चंद्रावती जीतीं
21. शंकर पुरवा वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी उमेश चंद्र जीते.
22. खरिका द्वितीय वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी रजनी अवस्थी जीती.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव में काम आया भारतीय जनता पार्टी का मुस्लिम कार्ड, जानिए कितने प्रत्याशी जीते

Last Updated : May 13, 2023, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details