लखनऊ: पंचायत चुनाव के दौरान 114 ग्राम पंचायतों में प्रधान प्रत्याशियों की मौत के चलते चुनाव न होने की स्थिति में 9 मई को पुनर्मतदान कराए गए थे. जहां मंगलवार को मतगणना कराई गई. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि सभी जगहों पर मतगणना पूरी हो गई है.
सुबह आठ बजे शुरू हुई थी मतगणना
मंगलवार सुबह आठ बजे से 114 ग्राम पंचायतों में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना शुरू कराई गई थी, इन जगहों पर 9 मई को पुनर्मतदान कराया गया था. पुनर्मतदान की मतगणना के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत पालन किए जाने को लेकर भी सख्त दिशा निर्देश दिए गए थे. देर शाम तक सभी जगहों पर मतगणना का काम पूरा हो गया.
इन जिलों की ग्राम पंचायतों में उपचुनाव के परिणाम घोषित
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद जिन जगहों पर पुनर्मतदान हुए हैं. उनमें कुशीनगर की 11 ग्राम पंचायत, गोरखपुर की 1 ग्राम पंचायत, एटा की एक, ललितपुर की एक, भदोही की तीन, बाराबंकी की सात, फिरोजाबाद की दो, कौशांबी की चार, मुजफ्फरनगर की एक, वाराणसी की एक, बहराइच की सात, मिर्जापुर की चार, बांदा की चार, उन्नाव की आठ, बलिया की छह,औरैया की तीन, जौनपुर की दो, सीतापुर की एक, अमेठी की तीन, हमीरपुर की एक, संभल की दो, सिद्धार्थनगर की एक, कानपुर देहात की दो, मऊ की दो, अंबेडकर नगर की एक, कासगंज की दो, सोनभद्र की पांच, फर्रुखाबाद की दो, बस्ती की तीन, बुलंदशहर की चार, मुरादाबाद की तीन व अलीगढ़ की 2 ग्राम पंचायतों में पुनर्मतदान कराए गए हैं. जहां पर आज मतगणना हुई और परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.