उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीबीएयू में पीजी पाठ्यक्रमों की गुरुवार से काउंसलिंग शुरू - लखनऊ विश्वविद्यालय में हॉस्टल

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBU) में गुरुवार से पीजी पाठ्यक्रमों के लिए काउंसिलिंग शुरू होगी. काउंसलिंग पंजीकरण के लिए 200 रुपए जनरल कैटेगरी और 100 रुपए रिजर्व कैटेगरी के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है.

etv bharat
बीबीएयू में पीजी पाठ्यक्रमों की गुरुवार से शुरू होगी काउंसलिंग

By

Published : Oct 5, 2022, 11:02 PM IST

लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University) में गुरुवार से पीजी पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग शुरू होगी. सीयूईटी (CUET) के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थी सुबह 9:30 बजे से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बीबीएयू (BBU) में पीजी के सभी कोर्स में कुल 2500 सीट हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 15/10/2022 अक्टूबर है. इससे पहले बीबीएयू (BBU) में यूजी कोर्स की काउंसिलिंग के दौरान 1050 सीटों के मुकाबले अब तक करीब 20 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है.


बीबीएयू एडमिशन कोआर्डिनेटर प्रो. रिपुसूदन सिंह ने बताया कि पीजी काउंसलिंग की शुरुआत 06 अक्तूबर से हो रही है. काउंसलिंग पंजीकरण के लिए 200 रुपए जनरल कैटेगरी और 100 रुपए रिजर्व कैटेगरी के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है. बीबीएयू (BBU) में इन विभाग के पीजी कोर्स में गुरुवार से शुरु रजिस्ट्रेशन होंगे.

लखनऊ विश्वविद्यालय में हॉस्टल अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरु
लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में एलएलबी BALLB (5 year), बीकॉम B.com , बीकॉम आनर्स B.com (owner), बीबीए BBA, बीसीए BCA और बीवीए BVA (first semester) में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल अलॉटमेंट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. हॉस्टल अलॉटमेंट के लिए स्टूडेंट्स 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है. विश्वविद्यालय के करीब डेढ़ दर्जन हॉस्टल में 2 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स के रहने की सुविधा है. 10 अक्टूबर के बाद मेरिट के आधार पर हॉस्टल आवंटन की सूची जारी की जाएगी.

गर्ल्स हॉस्टल-चंद्रशेखर आजाद हॉल, गोल्डन जुबली हॉल, कैलाश हॉल, निवेदिता हॉल, तिलक हॉल, गर्ल्स हॉस्टल (सेकंड कैंपस), डॉक्टर बीआर अंबेडकर हॉल, लावण्य हॉल.
बॉयज हॉस्टल-आचार्य नरेंद्र देव हॉल, बलरामपुर हॉल, बीरबल साहनी हॉल, हबीबुल्लाह हॉल, लाल बहादुर शास्त्री हॉल, महमूदाबाद हॉल, प्रोफेसर रणवीर सिंह बिष्ट हॉल, सुभाष हॉल.

यह भी पढ़ें- बी एवं डी फार्मा की लोकप्रियता बढ़ी, LU में दाखिले के लिए जमा हुए तीन गुना अधिक फार्म

यह भी पढ़ें- दशहरा 2022ः असत्य पर सत्य की जीत दिखाती है यह शानदार फिल्में, देखिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details