लखनऊ:उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेस टेस्ट (UP-CET) 2021 काउंसलिंग की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शनिवार देर शाम में सूचना जारी की गई है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि बीआर्क को छोड़कर सभी अन्य विषयों की काउंसलिंग और फिजिकल रिपोर्टिंग दोनों ही स्थगित कर दी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अचानक लिए गए इस फैसले के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं किए गए हैं. पूरे प्रकरण को काउंसलिंग की प्रक्रिया में सामने आई बड़ी तकनीकी खामी के रूप में देखा जा रहा है.
अचानक इस फैसले से प्रदेश में हड़कंप मच गया है. प्रदेशभर के करीब 750 कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही थी. इन कॉलेजों में एक लाख से ज्यादा सीटों पर दाखिले होने हैं. काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 25 सितंबर को शुरू की गई थी. कुछ दिन पहले ही विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पहले चरण की काउंसलिंग के आवंटन के नतीजे जारी किए गए हैं. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत जल्द ही दूसरे चरण की प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही थी. ऐसे में अचानक इस फैसले से हड़कंप मचा दिया है. छात्र परेशान है कि उनके दाखिले का क्या होगा. सोशल मीडिया पर लगातार छात्र और उनके अभिभावक विश्वविद्यालय प्रशासन से इस संबंध में सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल पा रहा है.
UPCET 2021: बीटेक, बी. फार्मा समेत अन्य पाठ्यक्रमों के दाखिले की काउंसलिंग स्थगित - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग, फार्मेसी मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही यूपीसीईटी (UP-CET) 2021 काउंसलिंग की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार बीआर्क को छोड़कर सभी अन्य विषयों की काउंसलिंग और फिजिकल रिपोर्टिंग स्थगित कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें-मुलायम और आजम की तस्वीर के साथ रथ पर सवार होकर सरकार बनाने निकलेंगे अखिलेश
उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट ऑफ फार्मेसी समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अभी तक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा कर आता था. इसी सत्र से इस प्रक्रिया में बदलाव किया गया. इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा को समाप्त कर दिया. साथ ही केंद्रीय स्तर पर होने वाली जेईई मेंस परीक्षा के माध्यम से दाखिले ने की व्यवस्था लागू की गई. अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सौंपी गई. संक्रमण के बाद की स्थितियों के चलते कई बार परीक्षा की तिथि बाद बदली गई. इन सबके चलते प्रवेश प्रक्रिया पहले ही देरी से चल रही थी.