लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 73 जिलों में कराई गई बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम 5 सितंबर को घोषित किया गया. अब लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएड की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए 19 अक्टूबर की डेट निर्धारित कर दी है. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएड के प्रवेश परीक्षा का परिणाम 5 सितंबर को घोषित हो चुका है और 19 अक्टूबर से काउंसलिंग प्रस्तावित होगी. इसलिए कुलसचिव से विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले समस्त बीएड महाविद्यालय की सूची पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है.
5 अक्टूबर तक बीएड महाविद्यालयों की सूची पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए काउंसलिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी. इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव को सभी सम्बद्ध बीएड कॉलेजों/महाविद्यालयों की सूची 5 अक्टूबर तक पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश शासन की तरफ से दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव मनोज कुमार ने 23 सितंबर को काउंसलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले महाविद्यालय की संबद्धता से संबंधित मान्यता की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी थी. उन्होंने सभी विश्वविद्यालय को संबद्ध महाविद्यालयों की सूची पोर्टल पर अपलोड करने हेतु 5 अक्टूबर तक का समय दिया है.
मनोज कुमार ने बताया कि निर्धारित तिथि तक सभी विश्वविद्यालय अपने से सम्बद्ध महाविद्यालयों की सूची को पोर्टल पर अपलोड कर दें. इसके पश्चात किसी भी दशा में महाविद्यालयों का नाम सम्मिलित कर पाना संभव नहीं होगा.