उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में 1500 युवाओं को अप्रेंटिस का मौका, अलीगंज ITI में 8 अगस्त को होगी काउंसलिंग - औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान

औद्योगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके उत्तर प्रदेश के युवाओं को अब निजी कंपनी में अप्रेंटिस करने का मौका मिलेगा. 1500 युवाओं के इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा. लखनऊ के अलीगंज आईटीआई में 8 अगस्त को इसकी काउंसलिंग होगी.

etv bharat
युवाओं को अप्रेंटिस का मौका

By

Published : Aug 1, 2022, 8:11 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के युवाओं को निजी कंपनी में 1500 पदों पर अप्रेंटिस करने का मौका मिलेगा. मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत 8 अगस्त 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में युवाओं को अप्रेंटिस के लिए चयनित किया जाएगा. ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान ने बताया कि इस मेले में ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से युवा प्रतिभाग कर सकते हैं. इस दिन महाराष्ट्र की पीजी इल्केट्रोप्लास्ट लिमिटेड कंपनी युवाओं को अप्रेंटिस के लिए इंटरव्यू लेगी.

इस फील्ड में मिलेगा मौका: इस अप्रेंटिस मेले में इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोनॉकि मैकेनिक, मैकेनिस्ट, फिटर, टर्नर, मैकेनिक आर.ए.सी के आई.टी.आई ट्रेड पर युवाओं को अप्रेंटिस करने का अवसर मिलेगा. ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान ने बताया कि अप्रेंटिस के लिए 1500 पदों पर युवाओं को चयनित किया जाएगा. इस मेले में प्रतिभाग करने की आयु 18 से 30 वर्ष रखी गई है.

यहां कर सकते हैं संपर्क: युवाओं की मदद के लिए हेल्पलाइन भी जारी की गई है. प्लेसमेंट अनुभाग लखनऊ के दूरभाष नंबर 6307950349, 8840249536, 6394735755 और 6387812106 पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-एकेटीयू ने मनाया 22वां स्थापना दिवस, मुख्य सचिव ने विश्वविद्यालय को दिए ये सुझाव

आईटीआई के लिए बढ़ी ऑनलाइन आवेदन की तिथि: विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रदेश के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अगस्त 2022 से प्रारंभ प्रशिक्षण सत्र के लिए अभ्यर्थी के हित को ध्यान में रखते हुए वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2022 तक बढ़ा दी गई है. वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन में सहायता के लिए विवरणीय ई-फार्म उपलब्ध है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details