लखनऊः पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग विभाग के समन्वयक डाॅ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय से संबंद्ध शिया पीजी काॅलेज को (MJMC) में 40 सीट आवंटित की गई हैं. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इन 40 सीटों में कुछ स्टूडेंट्स फीस जमा करने से वंचित रह गए हैं, जिन्हें प्रवेश के लिए यह अंतिम मौका दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं ने अब तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन नहीं किया है. उनको भी 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर सीधे काउंसिलिंग में शामिल होकर प्रवेश लेने का मौका दिया जा रहा है.
शिया पीजी कॉलेज में काउंसलिंग की डेट जारी, जानिए शेड्यूल
लखनऊ स्थित शिया पीजी काॅलेज में पत्रकारिता एवं जनसंचार (MJMC) में परास्नातक प्रथम सेमेस्टर में रिक्त सीटों पर अंतिम काउंसिलिंग 18 दिसंबर से होगी. काउंसलिंग सुबह 11 बजे से शिया पीजी कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में होगी.
बता दें कि वर्ष 2007 से शिया पीजी काॅलेज में रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए (एमजेएमसी) पाठ्यक्रम संचालित हो रहा है. छात्र काउंसिलिंग की विस्तृत जानकारी के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर सूचना देखी जा सकती है या मोबाइल नंबर 9839036641 पर संपर्क किया जा सकता है.
पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए क्विज
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से ऑनलाइन क्विज सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. संयुक्त निदेशक (रिसर्च) डॉ. राजेश कुमार गंगवार ने बताया कि इस कड़ी में अब तक चार क्विज का आयोजन किया जा चुका है. अब पर्यावरण विज्ञान पर आधारित बेसिक क्विज वेबसाइट https://tinyurl.com/yc5uwopo पर अपलोड की गई है, जिसमें कोई भी भाग ले सकता है. इस क्विज में 20 प्रश्न होंगे, जिनके बहुविकल्पीय उत्तर में से सही उत्तर को चुनना होगा. प्रत्येक प्रश्न 5 अंको का है. इस सीरीज में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभागियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट भेजा जाएगा. ऑनलाइन क्विज सीरीज के आयोजन का उद्देश्य जनसामान्य विशेषकर विद्यार्थियों में अपने पर्यावरण के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है.