लखनऊ: शहर के शारदा नगर प्रथम वार्ड के पार्षद विनोद मौर्य ने अपने कार्यालय पर किचन बनवाया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा.
लखनऊ: गरीबों को भोजन मुहैया करा रहे पार्षद विनोद मौर्य - कोरोना खबर
राजधानी लखनऊ के शारदा नगर प्रथम वार्ड के पार्षद गरीबों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. उनका कहना है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए.
![लखनऊ: गरीबों को भोजन मुहैया करा रहे पार्षद विनोद मौर्य lockdown in lucknow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6728596-276-6728596-1586442422829.jpg)
राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान गरीब बेसहारा और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए शारदा नगर प्रथम वार्ड से पार्षद विनोद मौर्य दूत की तरह हैं. विनोद मौर्य गरीबों को राशन उपलब्ध कराते हैं. उन्होंने अपने कार्यालय पर एक किचन बनाया है, जहां से लोगों को तैयार बना हुआ खाना भी मुहैया करा रहे हैं.
विनोद मौर्या का कहना है कि पूरे वार्ड में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए. किचन से सैकड़ों लोगों का रोज खाना तैयार किया जाता है. जो व्यक्ति घर से बाहर नहीं आ सकते, उनके घर तक खाना पहुंचाया जाता है.