उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः मोबाइल ऐप से हाजियों को मिलेगी सारी जानकारी - lucknow news

हज यात्रियों को हज के दौैरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए काउंसल जनरल ऑफ इंडिया जद्दा ने एक मोबाइल ऐप लांच किया है. इस ऐप से हज यात्री हज से जुड़ी सभी जानकारी एक क्लिक में पा सकेंगे.

काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया जद्दा ने लांच किया मोबाइल एप

By

Published : Jul 11, 2019, 9:36 AM IST

लखनऊः इस बार लगभग 2 लाख लोग हज करने जा रहे हैं. हाजियों की बेहतर सहूलियत के लिए काउंसल जनरल ऑफ इंडिया जद्दा द्वारा एक मोबाइल ऐप लांच किया गया है. इंडियन हाजी इनफॉरमेशन सिस्टम नाम के इस ऐप को प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप से हज से जुड़ी हर जानकारी आसानी से जान सकते हैं. उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की ओर से सभी हज यात्रियों को ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया.

काउंसल जनरल ऑफ इंडिया जद्दा ने लांच किया मोबाइल ऐप.

क्या है इंडियन हाजी इनफॉरमेशन सिस्टम ऐप

  • इस ऐप के माध्यम से हज से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से मुहैया हो जायेगी.
  • इस मोबाइल ऐप से हज यात्री के पास अपना एक गाइड हो जायेगा.
  • फ्लाइट से लेकर होटल में रहने, हज की वीडियो और ऑडियो तक की जानकारी उपलब्ध है.
  • हज यात्री की सभी जानकारी इस ऐप में रहेगी. जैसे उसका पासपोर्ट नम्बर और बीजा की जानकारी.
  • इस ऐप में सभी इमरजेंसी नम्बर उपलब्ध हैं.

इस ऐप द्वारा हज यात्री के पास पर्सनल गाइड हो जायेगा. साथ में इस ऐप से हज यात्री अपना पासपोर्ट नम्बर, बीजा डिटेल और किस होटल के किस कमरे में रहना है पता लगा सकता है. इमरजेंसी के समय किस नम्बर पर कॉल करना है यह भी इस ऐप में दिय गया है. सभी हज यात्री इस ऐप को ज़रूर डाउनलोड करें. हज से जुड़ी हाजी को सभी जानकारी आसानी से मिल सके. जानकारी के अभाव में किसी को हज के दौरान कोई असुविधा न होने पाएं.

राहुल गुप्ता, सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details