लखनऊः इस बार लगभग 2 लाख लोग हज करने जा रहे हैं. हाजियों की बेहतर सहूलियत के लिए काउंसल जनरल ऑफ इंडिया जद्दा द्वारा एक मोबाइल ऐप लांच किया गया है. इंडियन हाजी इनफॉरमेशन सिस्टम नाम के इस ऐप को प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप से हज से जुड़ी हर जानकारी आसानी से जान सकते हैं. उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की ओर से सभी हज यात्रियों को ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया.
क्या है इंडियन हाजी इनफॉरमेशन सिस्टम ऐप
- इस ऐप के माध्यम से हज से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से मुहैया हो जायेगी.
- इस मोबाइल ऐप से हज यात्री के पास अपना एक गाइड हो जायेगा.
- फ्लाइट से लेकर होटल में रहने, हज की वीडियो और ऑडियो तक की जानकारी उपलब्ध है.
- हज यात्री की सभी जानकारी इस ऐप में रहेगी. जैसे उसका पासपोर्ट नम्बर और बीजा की जानकारी.
- इस ऐप में सभी इमरजेंसी नम्बर उपलब्ध हैं.