उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मेधावी छात्रों का सपना, विज्ञान में हो भारत का दबदबा - आईएससी

यूपी के लखनऊ के स्कूलों के छात्रों ने हर बार की तरह ही इस बार भी आईएससी और आईसीएसई के परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं. 12वीं और 10वीं में लखनऊ में टॉप करने वाले सुमित कुमार त्रिपाठी और नंदिनी सपरा से ईटीवी भारत ने बात की. बातचीत में उन्होंने भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में श्रेष्ठता हासिल कर भारत का दबदबा कायम करने की बात कही.

आईएससी और आईसीएसई के टॉपर से ईटीवी भारत की बातचीत
आईएससी और आईसीएसई के टॉपर से ईटीवी भारत की बातचीत

By

Published : Jul 10, 2020, 10:55 PM IST

लखनऊ: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने शुक्रवार को आईएससी और आईसीएसई के परीक्षा परिणाम जारी किए. इस वर्ष घोषित परिणाम में भी राजधानी लखनऊ के स्कूलों के छात्रों का पिछले सालों की तरह ही अच्छा परिणाम देखने को मिला है. मेधावी विद्यार्थियों का सपना भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में श्रेष्ठता हासिल कर भारत का दबदबा कायम करने का है.

आईएससी और आईसीएसई के टॉपर से ईटीवी भारत की बातचीत.
आईएससी और आईसीएसई के टॉपर से ईटीवी भारत की बातचीत
इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट के आईएससी बोर्ड में 12वीं में राजधानी लखनऊ के सुमित कुमार त्रिपाठी ने 99.75 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वह लखनऊ के टॉपर हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सुमित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उनके पिता संजय कुमार त्रिपाठी बीएसएनएल में अधिशासी अभियंता हैं और मां गायत्री देवी गृहणी हैं. उनका सपना विज्ञान के क्षेत्र में अध्ययन कर भारत का नाम रोशन करना है. जीव विज्ञान क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान करने वाले वैज्ञानिक रोजलिन फ्रैंकलीन उनके आदर्श हैं. उन्होंने डीएनए विश्लेषण को लेकर कई शोध कार्य किए, हालांकि उन्हें प्रसिद्ध कम मिली, लेकिन वह अपने काम में समर्पित रहे.

वहीं आईसीएसई दसवीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली सीएमएस गोमती नगर की छात्रा नंदिनी सपरा ने बताया कि उनके पिता रेलवे में वरिष्ठ अधिकारी और मां शिक्षिका हैं. पढ़ाई को लेकर परिवार से उन्हें पूरा सहयोग मिला. परीक्षा परिणाम उनकी अपेक्षा से भी अच्छे हैं. भविष्य में उनका सपना डॉक्टर बनना है. उन्होंने बताया कि जब वह रांची कक्षा दो में पढ़ती थीं तब से उन्होंने डॉक्टर बनने का सपना पाला है. कोविड-19 के दौरान जिस तरह पूरे देश और दुनिया में चिकित्सकों को सम्मान मिला है, उसने उनके चिकित्सक बनने के सपने को और मजबूत आधार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details