उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ पुलिस लाइन में चल रहा भ्रष्टाचार का खेल!, एक और लेटर हुआ वायरल - लखनऊ की ख़बर

लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन में ड्यूटी के नाम पर भी चल रहा भ्रष्टाचार का खेल उजागर हुआ है. ड्यूटी मुंसी के हाथों का लिखा हुआ पत्र वायरल होने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

पुलिस लाइन में चल रहा भ्रष्टाचार का खेल!
पुलिस लाइन में चल रहा भ्रष्टाचार का खेल!

By

Published : Jul 25, 2021, 5:48 PM IST

लखनऊः राजधानी के पुलिस लाइन में भ्रष्टाचार का खेल रोजाना उजागर हो रहा है. वैसे भी पुलिस विभाग पर आए दिन कमीशनखोरी और अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप लगते रहे हैं. लेकिन अब पुलिस लाइन में ड्यूटी के नाम पर भी चल रहा भ्रष्टाचार का खेल उजागर होता हुआ नजर आ रहा है. ड्यूटी मुंसी के हाथों लिखा हुआ पत्र वायरल होने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस लाइन कर्मचारियों ने भी अधिकारी को शिकायती पत्र लिखकर भ्रष्टाचार फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

आपको बता दें कि शनिवार को डीसीपी मुख्यालय को लिखा गया एक पत्र वायरल हुआ था. जिसमें संयुक्त रूप से पुलिस लाइन के कर्मचारियों के प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) राकेश शर्मा और उनके ड्राइवर सतीश कुमार यादव और फॉलोअर शर्मा पर भ्रष्टाचार, अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप लगा हुआ था. वहीं रविवार को मनचाही ड्यूटी के मुताबिक रुपयों का आंकड़ा लिखा हुआ एक पत्र वायरल हुआ है. जिसमें साफ तौर से किस ड्यूटी के कितने रुपये हैं, लिखा हुआ है. वहीं सूत्रों का कहना है कि ये लिखे हुए पर्चे में राइटिंग ड्यूटी मुंसी मुकेश की है. हालांकि इस मामले में डीसीपी शालिनी ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है.

एक और लेटर हुआ वायरल

इसे भी पढ़ें- विवाहिता ने ससुर पर अश्लील कमेंट और छेड़खानी का लगाया आरोप

अब बात ये आती है कि किस तरह से ड्यूटी लगाने के नाम पर ये पर्चा सामने आया है. उस पर अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं. क्यों कि एक तरफ तो अधिकारी भ्रष्टाचार का विरोध करते हैं. वहीं दूसरी ओर उन्हीं के विभाग के अंदर छोटे से छोटे काम की कीमत वसूली जाती है. फिलहाल इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- इंटरनेट पर दोस्ती कर युवती की फोटो को बनाया अश्लील, वायरल करने की धमकी देकर मांगे लाखों रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details