लखनऊ:राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हालात ऐसे हैं कि बेड की कमी से भी राजधानी लखनऊ जूझ रही है. ऐसे में स्वास्थ विभाग द्वारा कुछ कदम उठाए गए है. राजधानी के पांच निजी अस्पतालों और तीन होटलों को कोरोना के इलाज के लिए चिन्हित किया गया है. इन होटलों और अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज किया जाएगा.
लखनऊ के 5 निजी अस्पतालों और तीन होटलों में होगा कोरोना का इलाज - शेखर अस्पताल
यूपी के लखनऊ में पांच निजी अस्पतालों और तीन होटलों को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए चिन्हित किया गया है. इन होटलों और अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होगा.
कोरोना के मरीजों का इन निजी अस्पतालों और होटलों में इलाज किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां कर ली हैं. इन सभी होटलों और निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं. जिससे कि कोरोना संक्रमित मरीज को बेहतर इलाज मिल पाए. इन अस्पताल के नाम हैं. चंदन हॉस्पिटल, अथर्व अस्पताल, मेयो अस्पताल, एल्टिस अस्पताल और शेखर अस्पताल. इन सभी अस्पतालों में राजधानी के कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा. इन पांचों अस्पतालों को मिलाकर कुल 190 कोरोना मरीजों के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं. इसके साथ राजधानी के 3 होटल आनंदी, लीवाना, पिकैडली में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होगा.
इलाज के लिए इंतजाम
एनएबीएच सर्टिफाइड अस्पताल और नॉन एनएबीएच सर्टिफाइड अस्पतालों में इलाज के अलग-अलग खर्च हैं. इनमें एनएबीएच सर्टिफाइड अस्पतालों में इलाज के लिए तीन श्रेणियां हैं, जिनमें 10 हजार, 15 हजार और 18 हजार प्रति दिन के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा. इस शुल्क में अलग-अलग हालत वाले मरीजों को इलाज किया जाता है. इसके अलावा नॉन एनएबीएच सर्टिफाइड अस्पतालों में 8 हजार, 13 हजार और 15 हजार रुपये प्रति दिन का खर्चा कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में आएगा.