उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

22 जनवरी को डेढ़ लाख लोगों का होगा वैक्सीनेशन, बनाये गए 1500 बूथ - वैक्सीनेशन प्रभारी एमके सिंह

राजधानी में कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के दूसरे दिन के तहत 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन किया जाएगा. वैक्सीनेशन को लेकर राजधानी में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

सांकेतिक चित्र.
सांकेतिक चित्र.

By

Published : Jan 19, 2021, 10:35 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 2:35 AM IST

लखनऊ:वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के दूसरे दिन 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.इसके लिए प्रदेश में 1500 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं जहां पर डेढ़ लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी. बता दें कि प्रथम चरण के तहत उत्तर प्रदेश में 9 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाना है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश को 10.75 लाख कोरोना वैक्सीन मिली हैं.

राजधानी में 8,500 लोगों को दी जाएगी वैक्सीन

वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के दूसरे दिन के तहत 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन किया जाएगा. वैक्सीनेशन को लेकर राजधानी में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राजधानी में 35 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर 85 बूथ की मदद से वैक्सीनेशन का कार्य होगा. प्रत्येक बूथ पर 100 लोगों का वैक्सीनेशन होगा. 22 जनवरी को राजधानी में 8,500 लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी है.


बुधवार को होगी समीक्षा बैठक

22 जनवरी को होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन और पुलिस के साथ बैठकर वैक्सीनेशन की रूपरेखा तैयार करेगा. वैक्सीनेशन प्रभारी एमके सिंह ने बताया कि राजधानी में 22 जनवरी को वैक्सीनेशन के लिए 35 वैक्सीनेशन सेंटर चिह्नित किए गए हैं, जहां पर 85 बूथ लगाए जाएंगे.

पहले दिन अनुपस्थित रहे लोगों को भी किया जाएगा शामिल

22 जनवरी को जिन 8500 लोगों को वैक्सीनेशन होगा, उनमें वह लोग भी शामिल हैं, जो 16 जनवरी को वैक्सीनेशन के दौरान अनुपस्थित रहे थे. बताते चलें लगभग 30 प्रतिशत लोग वैक्सीनेशन के दौरान टीका लगवाने के लिए सेंटर पर नहीं पहुंचे थे. अब इन्हें दूसरा मौका दिया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार 16 जनवरी को अनुपस्थित रहने वालों के लिए यह अंतिम मौका है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 2:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details