लखनऊ: राजधानी के एसजीपीजीआई में अलग-अलग जिलों से 112 कोरोना वायरस के सैंपल जांच के लिए आए थे. राहत की खबर यह है कि इन सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा संस्थान के कोरोना वार्ड में 2 मरीज भी ऑब्जर्वेशन के तहत भर्ती हैं.
एसजीपीजीआई में 112 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव. इंस्टीट्यूट में 11 अप्रैल की शाम से लेकर 12 अप्रैल की दोपहर तक सुलतानपुर से 25, बांदा से 27, कानपुर देहात से 22 और अमेठी से 38 कोरोना वायरस संदिग्ध नमूने जांच के लिए आए थे. इनमें से किसी भी सैंपल में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: लॉकडाउन में मरीजों की सेवा में जी जान से जुटे डॉक्टर
इसके अलावा संस्थान में ट्राइएज में भी रविवार को 9 लोग आए. इनमें से दो व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं और एहतियात के तौर पर सभी को होम क्वारेंटाइन की सलाह दी गई है. शनिवार को ट्राइएज में आए दो व्यक्तियों के सैंपल में भी कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. एसजीपीजीआई में फिलहाल कोविड वार्ड में 2 मरीज ऑब्जर्वेशन के तहत भर्ती हैं. इनमें से एक मरीज के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.