उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से रिकवरी रेट पहुंचा 95.39 प्रतिशत: अमित मोहन प्रसाद - coronavirus recovery rate in up

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के कुल 1 लाख 54 हजार से ज्यादा सैम्पल की जांच की गयी. अब तक प्रदेश में कुल 2 करोड़ 19 लाख से ज्यादा सैम्पल की जांच की गयी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 95.39 है.

अमित मोहन प्रसाद
अमित मोहन प्रसाद

By

Published : Dec 18, 2020, 4:08 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं.अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के कुल 1 लाख 54 हजार से ज्यादा सैम्पल की जांच की गयी. अब तक कुल 2 करोड़ 19 लाख से ज्यादा सैम्पल की जांच की गयी है.


कोरोना के मामले एक हजार से ज्यादा
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1,539 नये मामले आये हैं. 18 हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले में है. जिसमें 7,945 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. निजी चिकित्सालयों में 1802 और बाकी मरीज सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं.

कोरोना रिकवरी रेट पहुंचा 95.39 प्रतिशत
श्री प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 5 लाख 44 हजार से ज्यादा लोग कोविड-19 से ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं. कोविड-19 का रिकवरी रेट 95.39 प्रतिशत है. चिकित्सकीय उपचार के लिए शुरू हुए ई-संजीवनी पोर्टल से कल एक दिन में 4,184 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया. अब तक कुल 2 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श ले चुके हैं.

मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीन के भण्डारण के साथ-साथ वैक्सीन के लिए तकनीकी लोगों को प्रशिक्षण देने का भी कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील कि है कि शीतकाल के समय विशेष सावधानी बरते और सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details