उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहत: लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या में आई गिरावट, 24 घंटे में 317 मरीज ही मिले - लखनऊ की खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से गिर रही है. 3 महीने बाद लखनऊ में पिछले 24 घंटों में 317 नए मरीज मिले हैं, जबकि केवल 8 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य भवन.
स्वास्थ्य भवन.

By

Published : Oct 11, 2020, 12:11 PM IST

लखनऊ:पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से गिर रही है. वहीं राजधानी लखनऊ में भी आंकड़ों में लगातार गिरावट जारी है. सितंबर माह में जहां राजधानी में एक दिन में संक्रमण के एक हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, अब यह मामले घटकर 300 तक पहुंच गए हैं. 3 महीने बाद राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटों में 317 नए मरीज मिले हैं, जबकि केवल 8 लोगों की मौत हुई है. यही हाल प्रदेश का भी है, जहां केवल 3099 मरीज मिले हैं. जबकि मरने वाले लोगों की संख्या 60 है. प्रदेश में अब तक कोरोना से 6353 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल इस समय 40210 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है.


राजधानी में 3 माह के बाद घटे कोरोना मरीजों की संख्या

राजधानी लखनऊ कोरोना वायरस के नए मामलों में अभी भी पूरे प्रदेश में नंबर वन है. हालांकि, अब नए संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है. पिछले 3 महीनों से लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमण सबसे तेज था, जिसके चलते 1 दिन में कई बार 1000 से भी ज्यादा नए मामले सामने आए. लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की मेहनत रंग ला रही है. जिसके चलते अब संक्रमण 300 तक जा पहुंचा है. पिछले 24 घंटे के भीतर केवल 317 नए मामले सामने आए हैं.


मौतों का आंकड़ा भी हुआ कम

कोरोना का संक्रमण अब धीरे-धीरे प्रदेश में कम होने लगा है. कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या भी काफी कम हो गई है. 24 घंटे के भीतर प्रदेश में केवल 60 लोगों की मौतें हुई हैं, जबकि अकेले राजधानी लखनऊ में 8 लोगों की मौतें हुई हैं. अब तक प्रदेश में 6353 लोगों की मौत हो चुकी है. मौतों के आंकड़ों की संख्या में तेजी से गिरावट लोगों को राहत भरा सुकून दे रही है.


नए मरीजों की संख्या से ज्यादा अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या है. पिछले 24 घंटे में 561 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं, जबकि 317 संक्रमित मरीज ही केवल पाए गए हैं.

-डॉ. संजय भटनागर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details