उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Coronavirus Omicron Variant : लखनऊ एयरपोर्ट पर होगा यात्रियों का नि:शुल्क RT-PCR टेस्ट - कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन

Coronavirus Omicron Variant : लखनऊ के डेमेस्टिक व इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों का होगा फ्री कोरोना टेस्ट. कोरोना के न्यू वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक आपात की बैठक.

जानकारी देते जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश
जानकारी देते जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश

By

Published : Nov 28, 2021, 5:29 PM IST

लखनऊ : Coronavirus Omicron Variant : कोरोना के न्यू वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) को लेकर देश में हलचलें बढ़ने लगी हैं. सतर्कता के मद्देनजर लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक आपात बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट का संक्रमण अफ्रीकी देशों से शुरू हुआ है. इसलिए हमें मुख्य रूप से एयरपोर्ट पर अधिक से अधिक सतर्कता बरतनी है, ताकि यह वेरिएंट हमारे यहां न फैल सके.

विशेषज्ञों के अनुसार यह नया वेरिएंट (Omicron) 60 + आयु वर्ग और क्रोम ऑर्बिट लोगों को अत्यधिक प्रभावित करता है. इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस वैरिएंट को जनपद में फैलने से रोकना है. उन्होंने निर्देश दिया कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद यात्रियों का रेंडमली RT-PCR टेस्ट कराना सुनिश्चित किया जाए. ताकि किसी भी दशा में इस संक्रमण को फैलने न दिया जाए.

जानकारी देते जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश

बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जिलाधिकारी को बताया कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुख्यत दुबई, शारजाह, अबुधाबी, मस्कट, ओमान, रियाद, जद्दाह, दम्माम, कुवैत और जॉर्डन की डायरेक्ट फ्लाइट आती है. बताया गया कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रतिदिन लगभग 9 फ्लाइट्स आती हैं, जिसमें लगभग 1800 यात्री जनपद में दाखिल होते हैं. जिसको लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विदेशों से आने वाली समस्त फ्लाइट्स के यात्रियों का नि:शुल्क RT-PCR टेस्ट कराना सुनिश्चित कराया जाए. RT-PCR टेस्ट में यात्री का नाम, लोकल पता, स्थायी पता, सही मोबाईल नम्बर आदि विवरण को दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यात्रियों का RT-PCR टेस्ट कराने की जिम्मेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस की होगी. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद आने वाले समस्त यात्रियों की 15 दिन की ट्रेवल हिस्ट्री दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए. बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जिलाधिकारी को बताया कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर नए वेरिएंट प्रभावित राज्यों जैसे मुम्बई, दिल्ली, गोवा, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलुरू, कोचीन, अहमदाबाद, जयपुर आदि से फ्लाइट आती हैं.

बताया गया कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर प्रतिदिन उक्त राज्यों से लगभग 25 फ्लाइटस आती हैं. इसमें लगभग 4500 यात्री जनपद में दाखिल होते हैं. इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उक्त राज्यों से आने वाली समस्त फ्लाइट्स के यात्रियों की सघन थर्मल स्क्रीनिंग कराना सुनिश्चित कराया जाए और लक्षण वाले यात्रियों का नि:शुल्क RT-PCR टेस्ट कराना सुनिश्चित किया जाए. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि थर्मल स्क्रीनिंग कराने की जिम्मेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी की होगी.

इसे भी पढे़ं-UPTET Exam 2021 Cancelled: एसटीएफ की जांच में खुलासा, पांच लाख रुपये में मिले थे दस leak paper...50 से 60 लोगों को बेचने थे

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है किथर्मल स्क्रीनिंग के लिए 4 काउंटर की व्यवस्था करते हुए 2 शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कि उक्त कार्यों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए. किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी पूर्वी, एयरपोर्ट अथॉरिटी, समस्त एयरलाइंस के पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details