उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Coronavirus in Lucknow: बिना मास्क लगाए कैसरबाग बस अड्डे पर आ रहे लोग, कोरोना संक्रमण की बज रही घंटी

एआरएम रमेश सिंह बिष्ट ने बताया कि मास्क लगाने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जो लोग कहने के बावजूद मास्क नहीं लगा रहे हैं, उन लोगों का ₹100 का चालान किया जा रहा है. यहां मास्क भी ₹10 में उपलब्ध कराया जा रहा है.

Coronavirus in Lucknow: बिना मास्क लगाए कैसरबाग बस अड्डे पर आ रहे लोग, कोरोना को दे रहे चुनौती
Coronavirus in Lucknow: बिना मास्क लगाए कैसरबाग बस अड्डे पर आ रहे लोग, कोरोना को दे रहे चुनौती

By

Published : Dec 2, 2021, 3:37 PM IST

लखनऊ :कोरोना वायरस का नया वेरिएंट omicron बहुत तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है. करीब 2 हफ्ते पहले दक्षिण अफ्रीका में इसका पहला मामला उजागर होने के बाद अब यह दुनिया के करीब 27 देशों में पहुंच चुका है.

इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी सतर्क होते हुए आदेश जारी किया है कि सभी बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर कोरोनावायरस की जांच की जाए. साथ ही कोई भी व्यक्ति बिना फेस मास्क के न तो सफर करता दिखाई दे और न ही इधर-उधर घूमता फिरता.

Coronavirus in Lucknow: बिना मास्क लगाए कैसरबाग बस अड्डे पर आ रहे लोग, कोरोना को दे रहे चुनौती

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जो आदेश जारी किया है, उन सभी आदेशों का कितना पालन किया जा रहा है इसकी पड़ताल के लिए ईटीवी भारत की टीम लखनऊ के प्रमुख बस स्टेशनों कैसरबाग पहुंची.

यह भी पढ़ें :लखनऊ में रोजगार के लिए सड़क पर उतरे युवा, हंगामे के बाद हिरासत में लिए गए

यहां अधिकतर यात्री बिना फेस मास्क के सफर करते देखने को मिले. वे बिना किसी रोकटोक के इधर-उधर घूमते नजर आए. वहीं इस बाबत पूछे जाने पर एआरएम रमेश सिंह बिष्ट ने बताया कि इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बताया कि जो लोग कहने के बावजूद मास्क नहीं लगा रहे हैं, उन लोगों का ₹100 का चालान काटा जा रहा है. वहीं यहां मास्क भी ₹10 में उपलब्ध कराया जा रहा है.

गौरतलब है कि कैसरबाग बस स्टेशन से हर रोज करीब 1300 बसों का आवागमन होता है. अगर यात्री अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मास्क नहीं लगाएंगे तो कोरोना की दूसरी लहर से भी भयावह स्थिति पूरे देश में हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details