लखनऊ:डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक इंदिरानगर निवासी यात्री बुधवार को नागपुर से लौटा था. ट्रेन से आए यात्री के एंटीजेन टेस्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद उसका अरटीपीसीआर टेस्ट भी पॉजिटिव आया. वहीं महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के कई संक्रमित मरीज मिलने से यात्री को डेल्टा प्लस का संदिग्ध मानते हुए जीन सिक्वेंसिंग के लिए सैम्पल भेजा है. केजीएमयू में जीन सिक्वेंसिंग कराई जाएगी.
ट्रेन से आए एक यात्री में संक्रमण की पुष्टि हुई. इससे डिब्बे में बैठे दूसरे यात्रियों की जान सांसत में पड़ गई है. डॉक्टरों का कहना है कि सफर लंबा होने से दूसरे यात्रियों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. लिहाजा दूसरे प्रान्तों से आने वाले यात्री कम से कम से 7 दिन खुद को आइसोलेट करें. लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराएं.