लखनऊ: राजधानी पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रही है. जिला प्रशासन सरकारी अस्पतालों से लेकर सार्वजनिक जगहों पर लोगों को जागरूक करने का अभियान चला रहा है. लेकिन लोग बजारों और सार्वजनिक जगहों पर 'दो गज की दूरी मास्क है जरूरी' को नहीं फॉलो कर रहे हैं. हालांकि जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश जागरूकता बढ़ाने का दावा कर रहे हैं. जब इसकी हकीकत जानने के लिए ईटीवी भारत जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा तो तस्वीर बदली नजर आई. यहां जिला कार्यालय में सैनिटाइजर की मशीनें खराब पड़ी हुई हैं. कोविड-19 हेल्प डेस्क भी अब मजह खानापूर्ती का सामान बनकर रह गया है.
डीएम कार्यालय का कोविड-19 डेस्क बना मजाक
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश कोविड-19 कोविड के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता फैला रहे हैं. एक विशेष अभियान के तहत कोविड के संक्रमण पर लगाम लगाने का भी दावा किया जा रहा है, लेकिन विगत एक सप्ताह से राजधानी में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ रही है. ये जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. हालांकि जिलाधिकारी कार्यालय में सैनिटाइजर के लिए लगाए गए ऑटोमेटिक डिस्पेंसर खराब हो चुके हैं. वहीं कोविड-19 हेल्प डेस्क भी अब महज खानापूर्ति तक सीमित रह गया है.