उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: जानें, प्रदेश के सभी जिलों में क्या है कोरोना की स्थिति

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की सूची और आंकड़ा जारी किया है. इन आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक 1100 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस

By

Published : Apr 20, 2020, 12:20 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश की वर्तमान स्थिति और उसके आंकड़े जारी किए हैं. उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में कोरोनावायरस फैल चुका है. इन जिलों से अब तक 1100 लोगों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इन मरीजों में 781 लोग तबलीगी जमात से हैं. 19 अप्रैल को 125 नए व्यक्ति शामिल हुए हैं, जिनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति

जिला कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना के एक्टिव मामले कोरोना से ठीक हुए मामले कोरोना से हुई मौत
आगरा 240 216 18 06
लखनऊ 165 155 09 01
गाजियाबाद 41 31 10 00
नोएडा 95 57 38 00
लखीमपुर खीरी 04 00 04 00
कानपुर नगर 30 28 01 01
पीलीभीत 02 00 02 00
मुरादाबाद 57 54 01 02
वाराणसी 14 11 02 01
शामली 26 24 02 00
जौनपुर 05 04 01 00
बागपत 15 15 00 00
मेरठ 74 56 15 03
बरेली 06 00 06 00
बुलंदशहर 15 12 02 01
बस्ती 19 18 00 01
गाजीपुर 05 05 00 00
आजमगढ़ 07 07 00 00
फिरोजाबाद 48 47 00 01
हरदोई 02 02 00 00
प्रतापगढ़ 06 03 03 00
सहारनपुर 72 72 00 00
शाहजहांपुर 01 00 01 00
बांदा 02 02 00 00
महराजगंज 06 00 06 00
हाथरस 04 00 04 00
मिर्जापुर 03 03 00 00
रायबरेली 02 02 00 00
औरैया 06 06 00 00
बाराबंकी 01 00 01 00
कौशाम्बी 02 02 00 00
बिजनौर 22 22 00 00
सीतापुर 17 17 00 00
प्रयागराज 01 00 01 00
मथुरा 05 05 00 00
बदायूं 08 08 00 00
रामपुर 14 14 00 00
मुजफ्फरनगर 05 05 00 00
अमरोहा 10 10 00 00
भदोही 01 01 00 00
कासगंज 03 03 00 00
इटावा 03 03 00 00
सम्भल 07 07 00 00
उन्नाव 01 01 00 00
कन्नौज 05 05 00 00
संतकबीरनगर 01 01 00 00
मैनपुरी 04 04 00 00
गोंडा 01 01 00 00
मऊ 01 01 00 00
हापुड़ 16 16 00 00

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 1100 मामले सामने आए हैं. इनमें से 956 मामले अभी एक्टिव हैं. इसके साथ ही 127 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि कुल 17 लोगों की अब तक मौत हो गई है. उत्तर प्रदेश में अब तक 11,833 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. वहीं कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए अब तक कुल 31,767 सैंपल भेजे गए हैं. इनमें से 27,262 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. कोरोना प्रभावित देशों से अब तक कुल 1,12,657 लोग उत्तर प्रदेश वापस लौटे हैं. इनमें से 36,893 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. प्रदेश में 10,336 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं. वहीं 75,764 व्यक्तियों ने 28 दिनों की ऑब्जरवेशन की अवधि पूरी कर ली है.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1100 मामले, 17 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details