लखनऊ :यूपी में इन दिनों कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. युवा, बुजुर्ग और महिला ही नहीं बल्कि कोविड की जद में बच्चे भी आ रहे हैं. कोरोना महामारी की चपेट में आए मासूम बच्चों में तमाम बीमारियां पनप रही हैं.
युवाओं पर भी हमलावर रहा वायरस
यूपी में बीते वर्ष (2020) फरवरी माह में कोरोना वायरस ने दस्तक दी. इसमें राजधानी लखनऊ संक्रमण के मामले में टॉप पर रहा. 9 मार्च 2020 को राजधानी में पहली कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आयी. इसके बाद से ही वायरस का हमला लगातार जारी है. रोजाना हजारों लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. अब इसकी गिरफ्त में बच्चे भी आने लगे हैं. ये मासूम कम उम्र में ही फेफड़े से संबंधित रोगों की चपेट में आ रहे हैं. इसके अलावा शरीर के अन्य अंगों पर भी वयस्कों की तरह दुष्प्रभाव प्रभाव पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में तीन मई तक 0-9 वर्ष के 38,269 बच्चे वायरस की चपेट में आ चुके हैं.