लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है. गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस पाए जा रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को सुबह 40 नए केस मिले, जिसके बाद संक्रमण दर बढ़कर अब 1.88 फीसद पहुंच गई है.
गुरुवार को 24 घंटे में 1लाख 14 हजार से अधिक टेस्ट किए गए, जिसमें से कोरोना के 205 मामले सामने आए. जानकारी के अनुसार, नोएडा में 103, गाजियाबाद में 52 और लखनऊ में 16 कोरोना के मामले पाए गए. वहीं 81 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए है. बता दें कि यूपी में एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से भी अधिक हैं.
अब तक 359 ओमिक्रोन के मरीज
17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. यह महाराष्ट्र से आये थे. वहीं 25 दिसंबर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को 23 मरीज मिले. अब तक कुल 526 सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई. इसमें 359 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें:मॉरीशस पीएम ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात, सीएम योगी भी मिलने पहुंचे