लखनऊ: 'मौत के डर को डराकर भी फर्ज निभाने आए हैं, हम खाकी पहन के कोरोना तुझे मिटाने आए हैं. रुकावटें क्या रोकेंगी अब हमें, हम तो घर वालों को भी समझा बुझाकर आए हैं'. जी हां कुछ ऐसी ही मनोदशा इन दिनों हॉटस्पॉट और संवेदनशील क्षेत्रों में काम कर रहे पुलिस कर्मचारियों की है. जहां एक ओर भारी संख्या में पुलिस कर्मचारी हॉटस्पॉट एरिया में तैनात हैं तो वहीं अग्निशमन विभाग के तमाम कर्मचारी हॉटस्पॉट व संवेदनशील क्षेत्रों को सैनिटाइज करने का काम कर रहे हैं. जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के होने की पुष्टि होती है, ये वहां पहुंचकर क्षेत्र में सैनिटाइजेशन करते हैं.
राजधानी के अब तक सैकड़ों की संख्या मे क्षेत्रों को सैनिटाइज किया गया है, जिसमें अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. हॉटस्पॉट सहित संवेदनशील क्षेत्रों में सैनिटाइज काम कर रहे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों से ईटीवी भारत ने बात की.
ईटीवी भारत से बातचीत में इन्होंने अपनी जिम्मेदारियों के बारे में बताते हुए देश को बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरने की बात कही. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी पारिवारिक मजबूरियों के बारे में भी बताया. किसी ने बताया कि वह पिछले 4 महीने से अपने घर नहीं गया तो किसी का कहना था कि वह घर जाते हैं लेकिन अपने बच्चों से नहीं मिल पाते, क्योंकि हर वक्त डर रहता है कि कहीं काम के दौरान संक्रमण उन तक न पहुंच जाए. अपने परिवार को बचाने के लिए ये कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों से दूर ही रहते हैं.