लखनऊ: मदर्स डे पर हर घर में बच्चे अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के जतन करते हैं. हर वर्ष कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. इस वर्ष भी मदर्स डे पर अलग-अलग प्रयास कर बच्चों ने अपनी माताओं के लिए यह दिन यादगार बनाया. लेकिन कोरोना मरीजों के इलाज में लगी कई महिला स्वास्थ्यकर्मी इस बार मदर्स डे पर अपने परिवार और बच्चों से दूर रहीं. ऐसे में इन कोरोना वारियर्स ने वीडियो कॉल के जरिये मदर्स डे मनाया.
मदर्स डे पर वीडियो बनाकर मां को किया विश
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में स्टॉफ नर्स शची मिश्रा कोविड-19 वार्ड में 7 दिनों तक ड्यूटी करने के बाद इस वक्त पैसिव क्वारंटाइन में हैं. मीडिया को दिए गए वीडियो में वह कहती है कि पिछले वर्ष उन्होंने अपनी मां को मदर्स डे विश किया था, लेकिन इस साल वो अपनी मां से दूर हैं. ऐसे में शची मिश्रा का हौसला बढ़ाने के लिए उनकी मां ने घर पर ही केक बनाया और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से दोनों ने यह दिन मनाया. वहीं शची के बच्चे शांभवी और उत्कर्ष ने एक वीडियो बनाकर अपनी मां को मदर्स डे विश किया.