लखनऊ: खतरनाक कोरोना वायरस की चौथी लहर को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट किया है. ऐसे में राहत की बात है कि यूपी में वायरस का प्रसार सिमटता जा रहा है. वर्तमान में 16 जिलों में वायरस का प्रकोप थम गया है. साथ ही 13 जिले ऐसे हैं, जहां सिर्फ एक-एक मरीज ही कोरोना पॉजिटिव हैं.
राज्य में रविवार को कोरोना के सिर्फ 11 मरीज पाए गए हैं. यह संख्या दिसंबर के बाद मिली है. साथ ही 91 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. देश में सर्वाधिक 10 करोड़ 66 लाख से अधिक टेस्ट यूपी में किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक से अधिक है.
यह भी पढ़ें- कोरोना की चौथी लहर को लेकर यूपी में अलर्ट, 28 मार्च से अस्पतालों में मॉक ड्रिल
इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वेरिएंट ही पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसदी ओमीक्रोन वेरिएंट पाया जा रहा है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसदी, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसदी थी, जो अब घटकर 0.05 फीसदी पर आ गई है.
ये जिले हुए कोरोना मुक्त
राज्य के 16 जिले कोरोना वायरस से मुक्त हो गए हैं. यह जिला श्रावस्ती, शामली , रामपुर, पीलीभीत, कौशांबी, कासगंज, कानपुर देहात, हाथरस, हापुड़, हमीरपुर, गाजीपुर, एटा, बहराइच, बरेली, रामपुर और बदायूं हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप