उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के सभी जिलों में हुआ COVID-19 वैक्सीन का ड्राई रन - corona vaccination

कोरोना वायरस वैक्सीन का ड्राई रन..
कोरोना वायरस वैक्सीन का ड्राई रन.

By

Published : Jan 5, 2021, 12:53 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 6:36 PM IST

18:24 January 05

कानपुर में हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

कोरोना वैक्सीन का हुआ ड्राई रन.

कानपुर : कोरोना माहामारी से निपटने के लिए प्रदेश में ड्राई रन की शुरुआत कर दी गयी है. ड्राई रन को लेकर कानपुर में शहर और ग्रामीण इलाकों को मिलाकर कुल 6 स्थानों पर कैम्प लगाया. वहीं ड्राई रन के दौरान में 300 लोगों को टीका लगाया गया. साथ ही इस बात की जानकारी भी दी गई कि डोज के बाद बुखार, सिरदर्द या फिर टीकाकरण के स्थान पर लालीपन के लक्षण हो सकते हैं. वहीं इन सब परेशानियों से बचने के लिए वैक्सीन लगाने के बाद लोगों को आधा घंटा ऑब्जर्वेशन में रखा जा रहा था.

18:12 January 05

सीतापुर में हुआ कोविड वैक्सीनेशन का सफल ड्राई रन

कोविड वैक्सीनेशन का सफल ड्राई रन.

सीतापुर : जिले के तीन ग्रामीण और तीन शहरी क्षेत्रों में मंगलवार को प्रशिक्षित वैक्सीनेटर्स ने कोविड वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया. इस दौरान 12 सत्र आयोजित किए गए. प्रत्येक सत्र में 25-25 लाभार्थी शामिल हुए. कुल मिलाकर 300 लाभार्थियों पर कोरोना वैक्सीन का मॉक ड्रिल किया गया. इस पूरी प्रक्रिया का जिला स्तर पर गठित एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ की टीमों ने भौतिक सत्यापन किया.

17:47 January 05

जौनपुर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का ट्रायल पूरा

कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का ट्रायल पूरा.

जौनपुर : जिले के छह अस्पतालों में आज कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया. इस दौरान लगभग 25 लाभार्थियों पर वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास किया गया. ड्राई रन वैक्सीनेशन के दौरान जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को इस बात का प्रशिक्षण दिया गया कि असल वैक्सीनेशन वाले दिन उन्हें किस प्रकार से इस प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा. सीएमओ डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन की तैयारी को पूरा कर लिया गया है. 

17:40 January 05

सफल ड्राई रन के बाद कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तैयार हमीरपुर प्रशासन

कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन पूरा.

हमीरपुर :कोविड वैक्सीनेशन को लेकर मंगलवार को जनपद के आधा दर्जन स्वास्थ्य केंद्रों पर सफलतापूर्वक ड्राई रन चलाया गया. 300 हेल्थ वर्कर्स के साथ कराए गए ड्राई रन में किसी किस्म की कोई दिक्कत नहीं आई. ड्राई रन में शामिल हेल्थ वर्कर्स के साथ टीका लगाने को छोड़कर वैक्सीनेशन की समस्त औपचारिकता को सफलतापूर्वक पूरा किया गया. पुलिस विभाग ने भी इसमें पूरा सहयोग किया.

17:35 January 05

सोनभद्र में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल पूरा

कोरोना वैक्सीन का ट्रायल पूरा.

सोनभद्र : जिले में छह केंद्रों पर आज कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया गया. सीएमओ ने बताया कि सभी छह केंद्रों पर सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों पर वैक्सीन का ट्रायल किया गया. हर केंद्र पर शुरुआत में 25 चुने हुए स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई.

17:16 January 05

इंटरनेट की समस्या के बीच अयोध्या में हुआ वैक्सीनेशन का ड्राई रन

अयोध्या में हुआ वैक्सीनेशन का ड्राई रन.

अयोध्या : जिले में मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत छह केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन किया गया. ड्राई रन के दौरान स्वास्थ्यकर्मी इंटरनेट की समस्या से जूझते रहे. इस दौरान डीएम अनुज झा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगाने के पहले ही इंटरनेट की समस्या को दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का रिहर्सल कार्यक्रम सफल रहा.

16:53 January 05

मथुरा में सेना के 300 जवानों को लगेगी वैक्सीन

स्वास्थ विभाग और सेना के अधिकारियों ने लिया ड्राई रन का जायजा.

मथुरा : जिले में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर स्वास्थ विभाग की टीम ने छह अस्पतालों को चिन्हित किया था. पहले चरण में 12560 वालंटियर्स को लगाई जाएगी. इसको लेकर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग और सेना के अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लिया. सेना के 300 जवानों को भी यह वैक्सीन लगाई जाएगी.

16:36 January 05

कासगंज में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए मॉक ड्रिल

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने मॉक ड्रिल का किया निरीक्षण.

कासगंज :कोरोना से लड़ाई के लिए आखिरी जंग का एलान हो चुका है. कोरोना वैक्सीन जल्द ही हर व्यक्ति के पास तक पहुंचेगी. लेकिन इससे पहले प्रशासन के द्वारा वैक्सीनेशन के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा है. जिले के छह प्वॉइंटों पर स्वास्थ्य विभाग ने ड्राई रन किया. इस दौरान सभी प्वाइंट्स का जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने निरीक्षण किया. निरीक्षण में कई खामियां मिलीं, जिनको तत्काल सुधारने के निर्देश डीएम ने सभी सीएचसी के सीएमओआईसी को दिया.

16:29 January 05

उन्नाव डीएम ने ड्राई रन का लिया जायजा

डीएम ने ड्राई रन का लिया जायजा.

उन्नाव : जिले में आज छह स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन टेस्ट कराया जा रहा है. इस दौरान जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जिला चिकित्सालय में प्रशिक्षित वैक्सीनेटर्स के जरिए चल रहे कोविड-19 वैक्सीन का ड्राईरन (माकड्रिल) का जायजा लिया. 

16:10 January 05

लखनऊ में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन सफल

डॉक्टरों की देख-रेख में हुआ वैक्सीनेशन.

लखनऊ :कोरोना संक्रमण पर काबू करने के लिए जल्द ही उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन शुरू होगा. इसको लेकर आज सभी जिलों में कोविड-19 वैक्सीनेशन कर ड्राइ रन (पूर्वाभ्यास) किया गया. इसी कड़ी में राजधानी के इंदिरा नगर, काकोरी, माल और मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की विशेष टीम और स्टाफ की मौजूदगी में वैक्सीनेशन का रिहर्सल किया गया. इस दौरान 50-50 स्वास्थ्यकर्मियों पर कोरोना वैक्सीनेशन का ट्रायल किया. ट्रायल के लिए लखनऊ में ऐसे 12 केंद्र बनाए गए थे. वहीं इंदिरा नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि महिला स्टाफ में थोड़ी हिचकिचाहट थी लेकिन सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राई रन पूरा किया, जो सफल रहा.

16:00 January 05

कोरोना वायरस को हराने के लिए बड़ा कदम वैक्सीन का ड्राई रन

कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन.

मुरादाबाद : देश की जनता के लिए राहत भरी खबर है कि कोरोना की वैक्सीन बनकर तैयार हो गयी है. इसको लेकर आज प्रदेश सभी जनपदों के साथ-साथ मुरादाबाद में भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. इसके लिए जिले में छह केंद्र बनाए गए थे. एसीएमओ डॉ. डी.के. प्रेमी ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन किया गया है. यह बहुत खुशी की बात है और कोरोना वायरस को हराने के लिए बहुत बड़ा कदम है.

15:48 January 05

देवरिया में कोविड वैक्सीनेशन का हुआ ड्राई रन

कोरोना वैक्सीनेशन का हुआ ड्राई रन.

देवरिया :जिले में करोना वायरस के बचाव के पहले चरण में 12 हजार सरकारी और प्राइवेट डॉक्टरों समेत स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. वैक्सीनेशन के दौरान किसी तरह की कमी न रहे इसके लिए आज जिले के आधा दर्जन टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया.  

15:33 January 05

भदोही में कोरोना वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल

कोरोना वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल.

भदोही :आज जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल किया गया. वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मास्टर प्लान पहले ही तैयार कर लिया था. उम्मीद जताई जा रही है कि मकर संक्रांति से पहले स्वास्थ्यकर्मियों को टिका लगना शुरू हो जाएगा.

15:24 January 05

अम्बेडकरनगर में सफल रहा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

50 वालंटियर्स के साथ हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन.

अम्बेडकरनगर : कोरोना वैक्सीन के लेकर आज जिले में स्वास्थ विभाग ने पूर्वाभ्यास किया. राजकीय मेडिकल कॉलेज के अलावा जिले के पांच अन्य अस्पतालों में 50 वालंटियर्स के साथ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन हुआ. वहीं उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय वर्मा ने बताया कि वैक्सीन का ड्राई रन टेस्ट 50 वालंटियर्स के साथ किया गया है, जो पूरी तरह से सफल रहा.  

15:16 January 05

प्रयागराज में ड्राई रन, लोगों में जगी कोरोना से राहत की उम्मीद

एसीएमओ डॉक्टर सत्येंद्र राय की निगरानी में हुआ ड्राई रन.

प्रयागराज : करीब एक साल से करोना की दहशत में जी रहे लोगों को अब कोरोना से मुक्ति मिलने वाली है. जल्द ही देश भर में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी. इसको लेकर आज प्रयागराज में भी पूर्वाभ्यास किया गया. टीकाकरण के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के लिए जिले में 6 अस्पताल चिन्हित किए गए थे. इसमें तीन शहर और तीन ग्रामीण इलाकों के अस्पताल शामिल हैं. मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में टीकाकरण के पूर्वाभ्यास एसीएमओ डॉक्टर सत्येंद्र राय की निगरानी में किया गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस पूर्वाभ्यास के दौरान जो कुछ भी कमियां और परेशानियां तामने आएंगी, उसमें जल्द से जल्द सुधार कर लिया जाएगा. ताकि जब कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो, तो किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े.

14:58 January 05

कन्नौज में पहले चरण में 6715 लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

छह केंद्रों पर किया गया टीकाकरण का पूर्वाभ्यास.

कन्नौज : कोरोना की वैक्सीन आने से पहले प्रशासन तैयारियों ने जुट गया है. शासन के निर्देश पर जिले में छह केंद्रों पर टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया. इस दौरान डीएम-एसपी ने केंद्रों पर जाकर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा. जिले में पहले चरण में 6715 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इस दौरान 25-25 लोगों को वैक्सीनेशन कर मार्क ड्रिल किया गया. कोरोना वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनट तक लोगों को ऑब्जर्वर रूम में रखा गया. साथ ही वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थी को बताया गया कि इसके कितने डोज कब लगेंगे. इस दौरान डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी प्रशांत वर्मा ने सभी केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

14:51 January 05

मिर्जापुर में 150 लोगों पर किया गया कोरोना वैक्सीनेशन का रिहर्सल

150 लोगों पर किया गया कोरोना वैक्सीनेशन का रिहर्सल.

मिर्जापुर : कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन मंगलवार को सुबह से शुरू हुआ. इस दौरान सबसे पहले सीएमओ डॉ. पी.डी. गुप्ता को सांकेतिक तौर पर मंडली अस्पताल में टीका लगाया गया. जिले के कुल छह केंद्रों के 39 बूथों पर टीकाकरण किया गया. हर केंद्र पर 25 लोगों का ट्रायल करने का निर्देश शासन की तरफ से दिया गया था. टीकाकरण के दौरान किसी मरीज को बुखार, सिर दर्द या कोई अन्य परेशानी होने पर स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाएं और बेड की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान सीएमओ डॉ. पी.डी. गुप्ता ने ड्राई रन का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया कि टीका लगाने के बाद सभी को आधे घंटे रोककर प्रमाण पत्र के साथ घर भेजा जा रहा है. 

14:42 January 05

कोविड-19 की गाइडलाइंस के तहत हुआ वैक्सीनेशन का रिहर्सल

कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन.

सहारनपुर :जिले में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन एसबीडी जिला अस्पताल, पंवारका, सरसावा, तारावती हॉस्पिटल, नेहरू मार्किट स्थित पुराना अस्पताल और रामपुर मनिहारान सीएचसी में हुआ. टीकाकरण के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन भी किया गया. ड्राई रन के दौरान पुलिस, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ का टीम अलर्ट रही. वहीं ड्राई रन का निरिक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि आज जनपद में कोविड-19 ड्राईरन का छह स्थानों पर रिहर्सल किया गया. इसके लिए जिले के तीन शहरी और तीन ग्रामीण क्षेत्र चिन्हित किये गए थे. 

14:33 January 05

झांसी मेडिकल कॉलेज समेत छह स्थानों पर हुआ ड्राई रन

मेडिकल कॉलेज समेत छह स्थानों पर हुआ ड्राई रन.

झांसी : महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज समेत जिले के छह स्थानों पर मंगलवार को कोविड वैक्सीन के ड्राई रन की शुरुआत हुई. मेडिकल कॉलेज में डीएम आन्द्रा वामसी और प्रधानाचार्य डॉ. एन.एस. सेंगर ने ड्राई रन की शुरुआत की. इस मौके पर डीएम ने निगरानी कक्ष को देखा और जरूरी दिशा निर्देश दिए. जिले के आयुर्वेदिक कॉलेज, सीएचसी चिरगांव, सीएचसी बबीना और सीएचसी बरुआसागर पर भी वैक्सीन का ट्रायल किया गया. यहां मेडिकल कॉलेज में 50 लाभार्थी, जिलाअस्पताल और आयुर्वेदिक कॉलेज में 25-25 लाभार्थियों का वैक्सिनेशन किया गया.  

14:24 January 05

बिजनौर डीएम ने टीकाकरण को लेकर दिए दिशा-निर्देश

डीएम-एसपी ने ड्राई रन का लिया जायजा.

बिजनौर: आज पूरे यूपी में कोरोना टीके का ड्राई रन चल रहा है. इसी कड़ी में बिजनौर में भी कोविड वैक्सीन का ड्राई रन टीकाकरण का छह जगहों पर शुरू किया गया है. वहीं डीएम रमाकांत पांडेय और एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने जिला अस्पताल पहुंच कर ड्राई रन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने टीकाकरण को लेकर सभी स्टाफ समेत वैक्सीनेशन में लगे लोगों को दिशा निर्देश दिया. डीएम रमाकांत पांडेय ने कहा कि आज कोविड 19 वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है. साथ ही इस टीकाकरण को लेकर सभी अस्पताल और लोगों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, तकि टीकाकरण के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या न हो. 

13:41 January 05

बागपत डीएम और एसपी ने किया ड्राई रन का निरीक्षण

डीएम और एसपी ने किया ड्राई रन का निरीक्षण.

बागपत : जिले के तीन शहरी और तीन ग्रामीण क्षेत्र की सीएचसी में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. प्रत्येक बूथ पर 25-25 लाभार्थी लाइन में लगे हुए हैं. इनको वेरिफाई करके आगे भेजा जा रहा है. यहां इनका वैक्सिनेशन करके ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जा रहा है. यहां देखा जा रहा है किसी तरह का कोई रिएक्शन तो नही है. इस दौरान डीएम शकुन्तला गौतम और एसपी अभिषेक सिंह ने ड्राई रन का निरीक्षण किया.

13:29 January 05

वैक्सिनेशन के बाद ऑब्जर्वेशन में रखेंगे डॉक्टर

वैक्सिनेशन के बाद ऑब्जर्वेशन में रखेंगे डॉक्टर.

मेरठ :वेस्टर्न यूपी के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल शुरु हो गया है. वहीं मेरठ के स्वास्थ विभाग ने भी आज छह स्थानों पर वैक्सीनेशन का रिहर्सल शुरु की. सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि 25 टेस्ट लाभार्थी यहां मौजूद हैं. हर लोकेशन पर तीन रूम हैं, जिसमें वेटिंग रूम, सेपरेट वैक्सीनेशन रूम और ऑब्जर्वेशन रूम बनाया गया है. मरीज को वैक्सीन देने के बाद ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.

13:14 January 05

हाथरस में पहले स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

हाथरस :जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) सफलतापूर्वक किया गया. मॉक ड्रिल में टीके को कोल्ड चेन पॉइंट से लेकर केंद्र तक लाने और टीकाकरण की तमाम प्रक्रिया को व्यवहार और प्रयोग के तौर पर परखा गया. ड्राई रन में लाभार्थी को टीका लगाने के अलावा वह सारी प्रक्रिया अपनाई गई जो टीकाकरण के समय अपनाई जानी है. कोविड-19 के टीकाकरण के लिए जिले में छह स्थल बनाए गए हैं. इसमें सहपाऊ, सासनी, महो, मुरसान के अलावा शहर के मधुगढ़ी हॉस्पिटल और एमडी टीवी हॉस्पिटल में सेंटर बनाए गए हैं. सीएमओ बृजेश राठौर ने बताया कि हमें कोविड-19 के टीकाकरण की अनुमति मिल गई है. कुछ समय बाद हमें टीका उपलब्ध हो जाएगा. प्रथम चरण में यह टीका स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा. 

13:06 January 05

फिरोजाबाद के छह अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन का रिहर्सल

कोरोना वैक्सिनेशन का रिहर्सल.

फिरोजाबाद :जिले में आज शासन की गाइडलाइंस के अनुसार कोरोना वैक्सीनेशन का रिहर्सल किया गया. दरअसल मकर संक्रांति तक कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग को मिलने की उम्मीद है, जिसके लिए शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है. वहीं मॉक ड्रिल के जरिए विभाग यह जानने की कोशिश कर रहा है कि वह इस काम के लिए कितना तैयार है. जिले में कुल छह केंद्रों पर रिहर्सल किया गया. इनमें फिरोजाबाद के पुरूष और महिला जिला अस्पताल, शिकोहाबाद का संयुक्त अस्पताल, टूंडला, खैरगढ़ और उसायनी हैं. 

12:56 January 05

रामपुर में हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास

रामपुर में हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास.

रामपुर : जिले में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. इसके लिए 6 सेंटर बनाए गए हैं, जहां प्रशिक्षित वेक्सीनेटर्स के जरिये कोविड वैक्सीन का मॉक ड्रिल किया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जिला प्रशासन, पुलिस टीम और संबंधित जिले के सेंटरों की टीमें भी शामिल होंगी. नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉक्टर आर.के. चंद्रा ने बताया कि कोरोना के वैक्सीनेशन के लिए पूर्वाभ्यास चल रहा है. इसमें वही गतिविधियां हो रही हैं, जो टीकाकरण वाले दिन होंगी.

11:55 January 05

गोरखपुर में ड्राई रन के पहले लाभार्थी बने सीएमओ

कोरोना वायरस वैक्सीन का ड्राई रन.

गोरखपुर : वैश्विक महामारी कोरोना को मात देने की तैयारी अंतिम चरण में है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू करने के संकेत दिए हैं. इसे लेकर पूरे प्रदेश के कई जिलों समेत गोरखपुर में भी ड्राइ रन किया गया. गोरखपुर के जिला महिला चिकित्सालय में ड्राई रन के लिए 2 बूथ बनाए गए थे. यहां खुद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडे ने वैक्सीन लगवाई. जिले में 6 सेंटरों पर लगभग 300 लोगों को मंगलवार को वैक्सीन लगाई गई है. ड्राई रन की रिपोर्ट डीएम, एसएसपी और सीएमओ के माध्यम से शासन को भेजी जाएगी. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर प्रसाद पांडे ने बताया कि ड्राई रन का उद्देश्य खामियों को दूर करना है. उन्होंने कहा कि मैंने वैक्सीन लगवाई है. वैक्सीनेशन के बाद लगभग 30 मिनट आराम करने के बाद मुझे बहुत बेहतर महसूस हो रहा है. किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.

Last Updated : Jan 5, 2021, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details