लखनऊःजिले के इंदिरा नगर में महिला डॉक्टर के संपर्क में रह रहे एक और मरीज की रिपोर्ट में कोरोना वायरस के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. हालांकि महिला को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. यहां पर उचित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉक्टरों की टीम द्वारा दी जा रही हैं.
लखनऊ में मिला दूसरा कोरोना वायरस संक्रमित मरीज - लखनऊ में कोरोना वायरस
यूपी की राजधानी में कोरोना वायरस का दूसरा मरीज मिला है. 4 चार दिन पूर्व एक महिला डॉक्टर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊः कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ एक मरीज, संपर्क में आए लोगों का लिया जा रहा सैंपल
इससे 4 दिन पहले एक महिला डॉक्टर को कोरोना वायरस से संक्रमित सामने आई थी. बताया जा रहा है कि यह दूसरा मरीज भी डॉक्टर से संपर्क में आने के बाद ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुई है. उत्तर भारत में कोरोना वायरस ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश में कुल 12 मरीज कोरोना के पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. यहां इनका इलाज किया जा रहा है.