उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में मिला कोरोना वायरस का मरीज - उत्तर प्रदेश समाचार

राजधानी में कोरोना वायरस के पहले मरीज की पुष्टि हुई है. केजीएमयू में हुई जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. मरीज को फिलहाल केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

कोरोना वायरस
लखनऊ में कोरोना वायरस का मिला मरीज

By

Published : Mar 12, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Mar 12, 2020, 10:41 AM IST

लखनऊ: राजधानीमें कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. कनाडा से लखनऊ आई महिला डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि केजीएमयू की जांच में हुई है. जांच के लिए बीते दिनों सैंपल लिया गया था. मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

लखनऊ में मिला कोरोना वायरस का मरीज

पूरे विश्व में (डब्ल्यूएचओ) विश्व स्वास्थ संगठन की तरफ से कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है. संक्रमित मरीज टोरंटो से लंदन फिर मुंबई होते हुए 8 मार्च को लखनऊ पहुंची थी. हालांकि राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनर से उनके प्राथमिक जांच भी की गई थी, लेकिन उस समय लक्षण सामने नहीं आए थे. ऑब्जरवेशन प्रक्रिया के दौरान मरीज के सैंपल को केजीएमयू में भेजा गया था, जहां पर उसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

मरीज पेशे से डॉक्टर हैं. हालांकि मरीज के पति में अभी तक कोई भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखे हैं और उनको भी आइसोलेशन वार्ड में ही निगरानी के लिए रखा गया है, जहां पर उनकी केजीएमयू में कोरोना वायरस से संबंधित तमाम तरह की जांच भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:-विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया

Last Updated : Mar 12, 2020, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details