लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक डॉक्टर की मौत हो गई. उन्हें एक रात पहले ही कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था.
लखनऊ: कोरोना वायरस से संक्रमित डॉक्टर की केजीएमयू में मौत - केजीएमयू की खबरें
राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक डॉक्टर की मौत हो गई. डॉक्टर को तीन जुलाई की रात संक्रमण की पुष्टि होने के बाद भर्ती किया गया था.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रवक्ता के अनुसार राजाजीपुरम निवासी 60 वर्षीय डॉक्टर को 3 जुलाई की रात संक्रमण की पुष्टि होने के बाद भर्ती किया गया था. मरीज में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम हो गया था. ऐसी स्थिति में संक्रमण फेफड़ों में पूरी तरह से फैल जाता है.
डॉक्टरों के मुताबिक मरीज को डायबिटीज की भी समस्या थी. भर्ती के समय मरीज की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी. तमाम प्रयासों के बावजूद 4 जुलाई की सुबह मरीज की कोरोना वार्ड में मौत हो गई. मरीज के परिजनों को अंतिम क्रिया से जुड़ी हुई सभी गाइडलाइंस के बारे में बताया गया है. साथ ही अंत्येष्टि क्रिया पर जाने वालों के लिए पीपीई किट भी मुहैया कराई गई है.