लखनऊ : कोरोना वायरस से पीड़ित होने वाले मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. हाल फिलहाल में कुछ मरीजों ने कोरोना से लड़ते हुए दम तोड़ दिया. राजधानी लखनऊ के कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां पर सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. जिसमें आलमबाग, गोमतीनगर, चिनहट, कैसर बाग, फैजुल्लागंज और सरोजनी नगर शामिल हैं. रोजाना इन इलाकों से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीते मंगलवार को एक और मरीज की कोरोना वायरस ने जान ले ली है. लगातार डेढ़ सप्ताह के भीतर चार मरीजों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण वाले कोविड वायरस घातक हो रहा है.
बीते मंगलवार को केजीएमयू लखनऊ में 46 वर्षीय महिला मरीज की मौत की सूचना प्राप्त हुई. मरीज डर्माटोमायोजिटिस, उच्च रक्तचाप से ग्रसित थी. जिसका उपचार केजीएमयू लखनऊ में चल रहा था, जहां आज मौत हो गई. बीते शनिवार को एसजीपीजीआई लखनऊ में 68 वर्षीय पुरुष मरीज की कोविड से मौत हो गई थी. यह मरीज डायबिटीज मेलेटस, उच्च रक्तचाप, तपेदिक और क्रोनिक किडनी बीमारी से पीड़ित था. जिसका इलाज रीजेन्सी हास्पिटल, लखनऊ में चल रहा था और कोविड पॉजिटिव आने पर इलाज के लिए एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया था. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए साविधानियां बरतने की जरूरत है. वृद्ध एवं बच्चों को भीड़भाड़ वाले जगहों पर ले जाने से बचें. सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क, सैनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें.
वायरस के हमलावर होने का कारणों का पता नहीं
राजधानी लखनऊ के कई क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बढ़ा, इन क्षेत्रों में रोजाना मिल रहे मरीज - यूपी में कोरोना केस
राजधानी लखनऊ के कई क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के तेजी से पनपने के संकेत मिले हैं. जिसमें आलमबाग, गोमतीनगर, चिनहट, कैसर बाग, फैजुल्लागंज और सरोजनीनगर शामिल है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है. सीएमओ ने लोगों से सतर्क रहने और एहतियात बरतने की अपील की है.
इलाज के दौरान महिला की सांसें थम गई थीं. डेढ़ सप्ताह में चार कोरोना संक्रमितों की मौत से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा है. वायरस के लगातार हमलावर होने के कारणों का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कारण पता नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मरीज ने एक बार कोविड हो चुका है या वह पोस्ट कोविड के शिकार हैं तो उन्हें संभाल कर रहने की आवश्यकता है. इसके अलावा वह मरीज जो किसी अन्य गंभीर बीमारी से फाइट कर रहे हैं. उन्हें भी सजग रहने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य विभग की ओर से लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. जिसमें अधिकारी साफ तौर पर कह रहे हैं कि बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें. लिहाजा पुराने मरीजों को अधिक संजीदा रहने की जरूरत है.
74 लोग कोरोना संक्रमित :कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है. बीते सोमवार को 74 लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं. अलीगंज में 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिनहट में 18, टूडियागंज में 25, आलमबाग में 8, अलीगंज में 7, सरोजनीनगर में 5 इत्यादि क्षेत्रों के हैं. शहर के दूसरे इलाके में भी वायरस पनप गया है. मौजूदा समय में 900 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं.
71 मरीज ठीक हुए :कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. बीते सोमवार को 71 मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है. मौजूदा समय में 26 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. बाकी मरीज होम आईसोलेशन में हैं.
यह भी पढ़ें : पहलवानों के प्रदर्शन पर बोले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण, 'चिंता न करें सब ठीक हो जाएगा'