उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस का असर हुआ कम, लखनऊ में कम हुई सक्रिय केसों की संख्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी के सिर्फ तीन अस्पतालों में ही कोरोना के मरीज भर्ती हैं, वह भी गंभीर नहीं हैं. हालांकि, शनिवार को शहर में 20 मरीजों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई थी. राजधानी लखनऊ में इस समय सक्रिय केसों की संख्या 310 है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 7, 2023, 4:00 PM IST

लखनऊ : कोरोना वायरस इस समय ज्यादा एक्टिव नहीं है. ऐसे में अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी काफी कमी देखने को मिल रही है. इसके अलावा डब्ल्यूएचओ ने भी हाल ही में यह कहा था कि अब कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है. बात लखनऊ की करें तो शहर में कोविड संक्रमण धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. शहर के अस्पतालों में जहां कोविड के मरीज वेंटीलेटर तक पहुंच चुके थे, वहीं अब कुल 9 मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं और कोई भी गंभीर मरीज नहीं है. हालांकि, शनिवार को शहर में 20 मरीजों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई थी. राजधानी लखनऊ में इस समय सक्रिय केसों की संख्या 310 है.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण ने बताया कि महज तीन अस्पताल में मरीज एडमिट हैं, जिसमें केजीएमयू, पीजीआई और मिडलैंड शामिल हैं. तीनों में ही तीन-तीन मरीज हैं. सभी मरीजों की हालत स्थिर है. मरीज दूसरी बीमारी के इलाज के लिए आए थे जहां वह कोविड संक्रमित मिले हैं. कोविड के कारण एडमिट होने वाला शहर में कोई मरीज नहीं है. ऐसे में अब कुल 310 सक्रिय मरीज बचे हैं. जिसमें 301 मरीज होम आईसोलेशन में हैं. कोई गंभीर समस्या नहीं है.

सिविल अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एके श्रीवास्तव ने कहा कि अस्पताल की ओपीडी में इस समय मरीजों की संख्या वैसी ही है, बस कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या अब नहीं है. अब अस्पताल की जनरल ओपीडी में सभी प्रकार के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. किडनी, लीवर इन्फेक्शन है अन्य बीमारी से पीड़ित मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. फिलहाल कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी कम हुई है. अब जो भी मरीज आ रहे हैं उन्हें हल्का-फुल्का सर्दी जुखाम बुखार की शिकायत हो रही है. मौजूदा समय में वायरल बुखार से भी पीड़ित मरीजों की संख्या कम हुई है.

इमरजेंसी में कम हुए ऐसे मरीज: डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय कोरोना वायरस का प्रकोप काफी कम हो गया है या यूं कह सकते हैं कि न के बराबर है. फिलहाल अस्पताल की इमरजेंसी में भी कोई संक्रमित मरीज नहीं आ रहा है. रोजाना जिन मरीजों का ऑपरेशन हो रहा है, उनकी आरटीपीसीआर जांच कराई जाती है. एक महीने पहले अस्पताल की इमरजेंसी में भी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज पहुंच रहे थे, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत और शरीर में अत्यधिक दर्द की शिकायत थी. फिलहाल इमरजेंसी में एक्सीडेंटल केस ही ज्यादा आ रहे हैं या फिर रेफर केस आ रहे हैं.

डॉ. निशांत ने कहा कि राजधानी के कुछ इलाकों में बीते शनिवार को नए कोरोना मरीज चिह्नित हुए थे, उनमें चिनहट में 5, सरोजनीनगर में 4, आलमबाग में 3, इंदिरानगर में 3 मरीज शामिल हैं. शेष मरीज अन्य इलाकों से रहें. इस दिन 45 लोग कोविड संक्रमण से स्वस्थ भी हुए थे. मरीजों की लगातार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. जो भी मरीजों के संपर्क में आए है उनकी नियमित जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः आजम खान के करीबी पूर्व सीओ सिटी आले हसन गिरफ्तार, अदालत ने जारी किए थे गैर जमानती वारंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details