उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: भाजपा नेता रघुराज सिंह और विधानसभा स्पीकर के ओएसडी में कोरोना की पुष्टि - bjp leader raghuraj singh

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा नेता और कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रघुराज सिंह और दो अन्य व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

राज्यमंत्री रघुराज सिंह कोरोना पॉजिटिव.
राज्यमंत्री रघुराज सिंह कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Jul 12, 2020, 9:37 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रघुराज सिंह और दो अन्य व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें उत्तर प्रदेश के विधानसभा स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित के ओएसडी और सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल हैं.

कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रघुराज सिंह में कोरोना के लक्षण देखने के बाद उन्होंने शनिवार को अपना सैंपल दिया था. रविवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. रघुराज सिंह को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है. इसके अलावा उनके सीधे संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की भी सूची तैयार कर सैंपल लिए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

भाजपा नेता रघुराज सिंह के अलावा विधानसभा स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित के ओएसडी और सिक्योरिटी गार्ड में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन दोनों की जांच शनिवार को की गई थी. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष की भी जांच की गई. हालांकि उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उन्हें होम क्वारेंटाइन की सलाह दी गई है. इसके अलावा सिक्योरिटी गार्ड और ओएसडी के सीधे संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details