लखनऊ.कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन प्रशासन द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे है. इसी कड़ी में आगामी 16 मार्च से देशभर में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके लिए मौके पर ही पंजीकरण हो सकेगा. बुधवार से ऑनलाइन पंजीकरण की भी सुविधा होगी. इसकी शुरूआत कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह नौ बजे करेंगे जबकि हर जिले में एक से दो स्पेशल बूथ बनाए जाएंगे. इसके साथ ही अब 60 साल से अधिक हर बुजुर्ग बूस्टर डोज लगवा सकता है.
प्रोटीन आधारित है वैक्सीन
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई के मुताबिक प्रदेश में डेढ़ करोड़ के करीब 12 से 14 वर्ष तक के बच्चे हैं. इन्हें कोर्बिवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही थी. यह भारत की पहली प्रोटीन आधारित वैक्सीन है. इसे देश में ही विकसित किया गया है. यह वैक्सीन इंट्रा मस्कुलर यानी मांसपेशियों में लगाई जाती है. इसकी दो खुराक 28 दिनों के अंतराल में दी जाती है. एक खुराक 0 .5 मिली लीटर की होती है. इसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर संरक्षित किया जाता है.