उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में रोज लगेगा कोरोना का टीका, स्टाफ का प्रशिक्षण शुरू - district hospitals and medical colleges of lucknow

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए स्वास्थ्य महकमे ने नया खाका खींच लिया है. कोरोना टीकाकरण का गुरुवार से तीसरे चरण का दूसरा राउंड शुरू होने जा रहा है. ऐसे में अवकाश का दिन छोड़कर लाभार्थी सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में वैक्सीन लगवा सकेंगे.

जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में रोज लगेगा कोरोना का टीका
जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में रोज लगेगा कोरोना का टीका

By

Published : Mar 3, 2021, 2:10 PM IST

लखनऊ :यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए स्वास्थ्य महकमे ने नया खाका खींच लिया है. गुरुवार से तीसरे चरण का दूसरा राउंड शुरू होगा. वहीं बुधवार को स्टाफ का ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू हो गया है. ऐसे में अवकाश का दिन छोड़कर लाभार्थी सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में वैक्सीन लगवा सकेंगे.

बुजुर्ग और बीमारी से घिरे लोगों का होगा टीकाकरण

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई के मुताबिक तीसरे चरण में 60 वर्ष के बुजुर्ग और बीमारी से घिरे 45 वर्ष से अधिक के लोगों में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. अभी तक टीकाकरण के लिए अलग-अलग तिथि तय होती रही. वहीं अब तीसरे चरण का दूसरा चक्र गुरुवार से शुरू हो रहा है. इस दौरान जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में सप्ताह में 6 दिन टीका लगेगा. वहीं रविवार को अवकाश रहेगा. इसके अलावा अन्य सरकारी केंद्रों पर सप्ताह में 3 दिन सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को टीकाकरण किया जायेगा. वहीं निजी अस्पताल में सप्ताह में कम से कम 4 दिन टीकाकरण किया जाएगा.

40 फीसदी पंजीकरण वॉक इन के आधार पर

ऐसे ही सभी शहरी वैक्सीनेशन केंद्र पर 60 फीसदी स्लॉट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का रखा जायेगा. वहीं 40 फीसदी पंजीकरण वॉक इन के आधार पर भरे जागे. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ये औसत 50-50 का होगा. यानी 50 फीसदी पंजीकरण मौके पर होंगे. हर साइट पर अधिकतम 100 लोगों को टीका लगाया जा सकेगा. वैक्सीनेशन का काम सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा.

चिकित्सा विभाग के एक नोडल ऑफिसर रहेंगे मौजूद

इस दौरान सभी केंद्रों पर चिकित्सा विभाग के एक नोडल ऑफिसर मौजूद रहेगें. वहीं 60 साल से अधिक 1.97 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा. मार्च में वैक्सीन की आपूर्ति होने पर आगे के प्लान पर फैसला होगा. बुधवार सुबह निजी अस्पतालों के स्टाफ का ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू हो गया है. डॉ. अजय घई के मुताबिक 11 से 1 बजे के सत्र में 475 अस्पताल का स्टॉफ कनेक्ट हुआ है. जिन्हें 3 से 5 के बीच में ट्रेंनिग दी जायेगी.

हेल्थ वर्कर की मुफ्त डोज अब निजी अस्पताल में नहीं

पहले और दूसरे चरण में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई गई है. इस दौरान कई निजी अस्पतालों में कर्मियों को मुफ्त में वैक्सीन का लाभ मिला. मगर अब निजी अस्पतालों में दूसरी डोज मुफ्त में नहीं लगेगी. इसके लिए उन्हें सरकारी अस्पताल में वैक्सीन लगवानी होगी.

8 मार्च को महिलाओं के लिए रखा गया सत्र

8 मार्च को महिला दिवस है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग हर जिले में कोरोना वैक्सीन के लिए विशेष सत्र आयोजित करेगा. इसमें सिर्फ महिलाओं को टीका लगाया जाएगा. वहीं हर जनपद में महिलाओं के वैक्सीन के लिए 3 सत्र बनेंगे.

राजधानी में 78 अस्पतालों में लगेगा टीका

राजधानी में तीसरे चरण की तैयारियां तेज हो गई हैं. चार और पांच मार्च को टीकाकरण होगा. इसके लिए लखनऊ के 78 अस्पताल चुने गये हैं. इनमें 51 सरकारी और 27 प्राइवेट अस्पताल शामिल हैं. लखनऊ में करीब आठ लाख बुजुर्ग और बीमारी से पीड़ितों को वैक्सीन लगाई जानी है. सुबह 9 से 5 बजे तक टीकाकरण होगा. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एम के सिंह के मुताबिक प्राइवेट अस्पतालों में टीका लगवाने के लिए 250 रुपये चुकाने होंगे. वहीं सभी तय सरकारी अस्पताल में टीकाकरण मुफ्त होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details