लखनऊ: पांचवें चरण के वैक्सीनेशन प्रोग्राम का प्रदेश सरकार ने विस्तार कर दिया है. सोमवार से नोएडा और राज्य के सभी नगर निगमों में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.. रविवार से लोगों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया था. वहीं इस बार ऑफलाइन पंजीकरण पूरी तरह खत्म कर दिया गया है. 18 से 44 वर्ष के लिए 200 के करीब वैक्सीन साइट बनाई गई है. कोल्ड चेन प्वाइंट से वैक्सीनेशन साइट पर कोविशील्ड पहुंचा दी गई है.
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ अजय घई के मुताबिक, रविवार को कोवैक्सीन की डेढ़ लाख और कोविशील्ड की दो लाख डोज और आ गई है. इससे पहले शनिवार दोपहर कोविशील्ड की 3.5 लाख डोज आई थी. वैक्सीन मुंबई से एयर इंडिया के विमान से लखनऊ लाई गई. इससे पहले को-वैक्सीन की एक लाख डोज आई थी. यह सात जिलों लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी ,गोरखपुर, मेरठ और बरेली में लगाई गई थी. अब तक 1 करोड़ 34 लाख 30 हजार से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं.