लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान का विस्तार होगा. रविवार को पंजीकरण पोर्टल खुल जाएगा. सोमवार से रेहड़ी, रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालकों को डोज लगाने के लिए विशेष ड्राइव चलेगी.
प्रदेशमें 15 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया. पहले हेल्थ वर्कर के टीकाकरण का फैसला किया गया. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया. बाद में 60 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. अब 45 साल से ज्यादा सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. साथ ही 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण सभी 75 जनपदों में होने लगा है.
मुख्यमंत्री ने तीन गुना वैक्सीनेशन के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन गुना वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया है. जुलाई से हर रोज दस लाख डोज लगाई जाएंगी. इसके लिए कितने सेंटर बनेंगे, कितने स्टाफ की आवश्यकता है, वैक्सीन की उपलब्धता समेत सभी योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. रविवार को पोर्टल खुल जाएगा. इस पर लोग पंजीकरण की तारीख व केंद्र को बुक करा सकेंगे.