लखनऊ :कोविड वैक्सीनेशन के पहले दिन उत्तर प्रदेश में 15 हजार 975 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया. प्रदेश में पहले दिन 31 हजार 700 लाभार्थियों को टीका लगाने की योजना तैयार की गई थी. केंद्र सरकार के तहत जारी किए गए आंकड़ों के तहत उत्तर प्रदेश में मात्र 15 हजार 975 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है.
केंद्र सरकार के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 50.39 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कुल 22 हजार 693 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है. ज्वाइंट डायरेक्टर परिवार कल्याण डॉक्टर राकेश दुबे ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में 71 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया है.
कई जिलों में वैक्सीन का देखा गया माइनर रिएक्शन
ज्वाइंट डायरेक्टर परिवार कल्याण राकेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के कई जनपद में वैक्सीन का माइनर रिएक्शन देखने को मिला है. वैक्सीनेशन के दौरान माइनर रिएक्शन सामान्य होता है. राहत की बात यह है कि उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में वैक्सीनेशन होने के बाद किसी भी लाभार्थी पर मेजर रिएक्शन देखने को नहीं मिला है. कई जगह पर तो लोगों को घबराहट की वजह से समस्या हुई, जिसका रिएक्शन से कोई लेना देना नहीं है.
मुख्यमंत्री ने जारी किए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किए हैं कि वैक्सीनेशन का कार्य सेंट्रल गवर्नमेंट की गाइडलाइन के तहत किया जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैक्सीनेशन की शुरुआत जरूर कर दी गई है, लेकिन संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम जारी रखे जाएंगे. लखनऊ और अयोध्या में अतिरिक्त सतर्कता रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निरंतर जांच कराने के निर्देश दिए हैं.