उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LIVE: आगरा से अलीगढ़ पहुंची कोविशिल्ड वैक्सीन - corona vaccine

मथुरा पहुंची वैक्सीन की पहली खेप
मथुरा पहुंची वैक्सीन की पहली खेप

By

Published : Jan 14, 2021, 5:25 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 10:34 PM IST

22:31 January 14

फर्रुखाबाद पहुंची 7,440 कोविड वैक्सीन

फर्रुखाबाद:जिले में गुरुवार शाम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय फतेहगढ़ में 7,440 कोविड वैक्सीन पहुंची. जिसका सीएमओ वंदना सिंह ने पूजा पाठ किया और उसके बाद वैक्सीन को कोल्ड रूम में सुरक्षित कर दिया गया. प्रत्येक व्यक्ति को दो डोज टीके लगाने हैं. 16 जनवरी को टीका लगाने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाया जाएगा. सरकार ने 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण शुरू कराने का ऐलान किया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग दो बार ड्राई रन भी कर चुका है. वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों के लगेगी. आगामी 16 जनवरी को जिले के लोहिया अस्पताल, महिला सीएचसी मोहम्मदाबाद, कमालगंज सीएससी पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीन लगेगी. जिले में कुल 6024 स्वास्थ्य कर्मी हैं जिन्हें वैक्सीन दी जाएगी. 
 

22:17 January 14

आगरा से अलीगढ़ पहुंची कोविशिल्ड वैक्सीन

अलीगढ़: जनपद में लंबे इंतजार के बाद कोरोना वैक्सीन पहुंच गई है. गुरुवार को अलीगढ़ मंडल स्तर पर वैक्सीन प्राप्त हो चुकी है. कोविशिल्ड आगरा से अलीगढ़ पहुंची है. कोविशिल्ड (COVISHIELD) वैक्सीन अलीगढ़ के दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में बने वैक्सीन और लॉजिस्टिक स्टोर में रखवाई गई है. अलीगढ़ मंडल के लिए 37,260 डोज मिले हैं. जिसमें अलीगढ़ के लिए 16,800 डोज, एटा के लिए 6,330 डोज, हाथरस के लिए 7,350 डोज और कासगंज के लिए 6,630 डोज प्राप्त हुई हैं. जहां से आज ही मंडल के हाथरस, एटा और कासगंज को रवाना की जा रही है. 16 जनवरी को सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगवाया जाएगा. जिसके लिए लखनऊ से ही लिस्ट प्रोवाइड कराई गई है.

22:17 January 14

वैक्सीन के 14,600 डोज पहुंचे मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर: लंबे इंतजार के बाद जिले में गुरुवार को कोरोनावायरस के टीकाकरण के लिए वैक्सीन सीएमओ कार्यालय पहुंच गई. खुद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पहुंचकर वैक्सीन रिसीव की. इस संबंध में सीएमओ डॉ प्रवीण चौपड़ा ने बताया कि अभी  वैक्सीन के14,600 डोज यहां पहुंचे हैं. 16 जनवरी से जनपद में वैक्सिनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं.  

19:32 January 14

मेरठ से कोरोना वैक्सीन पहुंची बुलंदशहर

कोरोना वैक्सीन पहुंची बुलंदशहर .

बुलंदशहर के जिला चिकित्सालय में कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची. जिले में पहुंची पहली खेप में वैक्सीन के 20,490 डोज हैं. जिन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में स्टोर किया गया. बता दें कि कोरोना वैक्सीन को मेरठ से बुलंदशहर लाया गया है. इससे पूर्व शासन स्तर से वैक्सीन का भंडारण मेरठ में किया गया था. बुलंदशहर में 16 स्थानों पर 1,600 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. गाइड लाइन के अनुसार,विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि वैक्सीन आइसलाईड रेफ्रिजरेटर में रखी जाएगी. उसके आवश्यक तापमान पर उसे 30 दिन तक सुरक्षित रखा जा सकता है. एक बैरल 5ml दवा होगी. वैक्सीन खुलने के बाद 4 से 5 घंटे के अंदर प्रयोग में लाई जा सकेगी.  

19:31 January 14

कानपुर देहात में कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंची कोरोना वैक्सीन

कोविड-19 से बचाव को लेकर 7,820 कोरोना वैक्सीन के डोज कानपुर देहात पहुंचे. वैक्सीन की इस पहली खेप को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बनाए गए स्टोर रूम में सुरक्षित रूप से रखा गया है. इस अवसर पर जनपद के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कटियार और अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे. जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि प्रथम चरण के वैक्सिनेशन कार्यक्रम में जनपद के झींझक, पुखरायां और जिला अस्पताल में टीम के माध्यम से 16 जनवरी से प्रारंभ कराया जाएगा. 

19:25 January 14

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची बरेली

वैक्सीन की पहली खेप पहुंची बरेली.

कोरोना के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की 1,42,500 डोज की पहली खेप बुधवार देर रात लगभग 1 बजे बरेली पहुंच गई. इसे कड़ी सुरक्षा में मंडलीय कोल्ड चेन स्टोर में रखा गया है. मंगलवार तक यह तय नहीं हो सका था कि वैक्सीन कब आएगी, लेकिन वैक्सीन के एक दो दिन में आने की सुगबुगाहट के चलते सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गईं थी. वैक्सीन के 1,42,500 डोज को थर्माकोल के 12 बॉक्स में रखा गया था. प्रत्येक बॉक्स में 12 हजार डोज हैं. वहीं एडी हेल्थ डॉक्टर एसपी अग्रवाल  के मुताबिक एक बॉयल में दस डोज वैक्सीन हैं. एक व्यक्ति को 0.5 एमएल वैक्सीन लगाई जाएगी. लाभार्थियों की संख्या के आधार पर भारत सरकार ने वैक्सीन का आवंटन किया है. भदोही को भेजी जाने वाली 6,480 डोज को हटाकर बरेली और मुरादाबाद मंडल के लिए कुल 1,36,020 डोज मिली हैं. जो 13,602 बॉयल में हैं. बरेली को 35,350 डोज , बदायूं को 10,230 डोज , पीलीभीत को 9,720 डोज , शाहजहांपुर को 13,930 डोज कुल 69,230 डोज आवंटित हुई है.  

17:49 January 14

सहारनपुर पहुंची वैक्सीन

सहारनपुर पहुंची वैक्सीन.

गुरुवार को सहारनपुर में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची. पहली खेप में पहुंचे 36,650 डोज में से 14,620 डोज मुजफ्फरनगर और 5130 डोज शामली भेजे जाएगें. बाकि बचे वैक्सीन के डोज सहारनपुर के स्वास्थ्यकर्मियों को दिए जाएंगे.   16 तारीख से इन जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. वैक्सीन को पुलिस और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सुरक्षित रखा गया है. सहारनपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की डोज में से स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीमें गठित कर दी गई हैं जिनके द्वारा वैक्सीनेशन किया जाएगा. इस संबंध में एडिशनल डायरेक्टर हैल्थ डॉ अनिता जोशी ने जानकारी दी. 

17:49 January 14

कड़ी सुरक्षा के बीच 8200 डोज कोरोना वैक्सीन पहुंची इत्रनगरी

कोरोना वैक्सीन पहुंची इत्रनगरी.

कोरोना महामारी के बीच गुरूवार को इत्र नगरी कन्नौज के वाशिदों के लिए राहत भरी खबर आई है. कानपुर से कड़ी सुरक्षा के बीच स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वैक्सीन की 8200 डोज भेजी गई हैं. पुलिस टीम की निगरानी के बीच वैक्सीन को विनोद दीक्षित अस्पताल में बनाए गए वैक्सीन सेंटर में रखा गया. वैक्सीन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की टीम को तैनात किया गया है. पुलिस कर्मी बारी-बारी से 24 घंटे वैक्सीन की निगरानी करेंगे. इस दौरान लोगों को वैक्सीन सेंटर के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है. सिर्फ कुछ लोगों की ही वैक्सीन सेंटर में अंदर जाने की इजाजत दी गई है. अंदर जाने से पहले व्यक्ति को अपना विवरण रजिस्टर पर दर्ज करना पड़ेगा. सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि पहले फेज में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 6715 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसमें 6121 सरकारी व 594 प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं.  कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए जिले में नौ कोल्ड प्वाइंट बनाए गए है. वैक्सीन को रखने के लिए 21 आइएलआर और 30 डीप फ्रीजर लगाए गए है. कि पहले चरण में पांच सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी. 

17:47 January 14

काशी में लोगों ने किया कोरोना वैक्सीन का स्वागत

लोगों ने किया कोरोना वैक्सीन का स्वागत

वाराणसी:पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आने में लोगों पर हर्ष का माहौल है. यहां लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी.इतना ही नहीं काशीवासियों ने ढोल नगाड़े की थाप पर वैक्सीन का स्वागत किया. इस दौरान भाजपा नेता इन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने इतने कम समय में कोरोना वैक्सीन को बनाया और जिसकी कीमत मात्र 210 रुपये है. इतनी सस्ती वैक्सीन उपयोग देश और विदेश का हर नागरिक सहजता पूर्वक कर सकता है. देश के वैज्ञानिकों ने आज सिद्ध कर दिया है कि अब भारत किसी भी क्षेत्र मे दुनिया के पीछे नही रहेगा. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जल्द से जल्द वैश्विक महामारी समाप्त करने की भगवान से कामना की. इस दौरान हर्षित सिंह, मोहसीन खान सुरेश सोनकर, क्षमम पटेल, शैफ खान, ऋषभ राज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे. 

16:50 January 14

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. कड़ी सुरक्षा के साथ वैक्सीन जिला मुख्यालयों पर पहुंचाई जा रही है. जहां अलग-अलग सेंटरों पर 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को इसका डोज दिया जाएगा.

लखनऊ:केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद देश भर में कोरोना वैक्सीन को पहुंचाया जा रहा है. जिसके बाद पहले चरण में 16 जनवरी से फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका दिया जाएगा. प्रथम चरण में सिर्फ उन्हीं लोगों को टीका लगाया जाएगा जिनका रजिस्ट्रेशन कोविड पोर्टल पर हो चुका है. कोविड वैक्सीन देने के 28 दिन बाद वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी. इसी क्रम में प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. कड़ी सुरक्षा के साथ वैक्सीन जिला मुख्यालयों पर पहुंचाई जा रही है. जहां अलग-अलग सेंटरों पर 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को इसका डोज दिया जाएगा. 

मथुरा पहुंची वैक्सीन की पहली खेप
 मथुरा में  गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की सोलह हजार डोज स्वास्थ्य विभाग को सरकार द्वारा उपलब्ध करा दी गई. जनपद के 5 अस्पतालों को वैक्सीन लगाने के लिए चयनित किया गया है, जिनमें 16 तारीख से सौ-सौ लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा. इसके बाद 29 वें दिन सेकंड फेस में दोबारा उन्हीं लोगों को दूसरा डोज दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग मथुरा ने जिन लोगों को डोज दिया जाना है, सभी को चिन्हित कर लिया है.

इसकी जानकारी देते हुए एसीएमओ राजीव गुप्ता ने बताया कि कोविड वैक्सीन की कोविड शील्ड की सोलह हजार डोज प्राप्त हो गई हैं. अभी जो डोज प्राप्त हुई है अगर उसमें से 10 परसेंट का वेस्टेज निकाल दें तो तकरीबन 7,434 लोगों का डोज आ गया है. इसी बैच को सेकंड फेस में भी डोज दिया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां कर ली गईं हैं.

Last Updated : Jan 14, 2021, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details