लखनऊ:कोरोना का टीका लगाने के लिए शहर में सोमवार से ट्रेनिंग शुरू की जाएगी. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि इस ट्रेनिंग में सरकारी अस्पतालों की एएनएम के अलावा स्टाफ नर्स, फार्मेसिस्ट और एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद इंटर्नशिप करने वाले मेडिकल छात्र भी कोरोना का टीका लगाएंगे.
कोरोना टीकाकरण की ट्रेनिंग सोमवार से होगी शुरू, 1810 MBBS इंटर्न की सूची तैयार - लखनऊ में टीकाकरण अभियान की लिस्ट तैयार
यूपी के लखनऊ में कोरोना के टीकाकरण की सोमवार से ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की सूची तैयार कर ली है. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि टीकाकरण की तैयारियां पूरी हो गई हैं.
टीकाकरण की ट्रेनिंग के लिए बनी सूची
प्रदेश की राजधानी को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए योगी सरकार सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. वैक्सीन रखने के लिए जनपद में आइस लाइन रेफ्रिजरेटर आने के बाद टीका लगाने की ट्रेनिंग के लिए स्टाफ नर्स, फार्मेसिस्ट और एमबीबीएस के बाद इंटर्नशिप करने वाले छात्रों की सूची तैयार कर ली गई है. सोमवार से इन सभी को कोरोना टीका लगाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. प्राथमिकता में सरकारी अस्पतालों में लोगों को टीका लगाया जाएगा.
1000 टीकाकरण केंद्र बनकर तैयार
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ डीएस नेगी ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में टीका लगाने के लिए 1810 एमबीबीएस इंटर्न की सूची तैयार हो चुकी है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कोरोना का टीका लगाने के लिए करीब एक हजार टीकाकरण केंद्र बनकर तैयार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान में सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा. इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर और 50 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका लगाया जाएगा. इन सबके लिए अलग-अलग केंद्र बनाए जा रहे हैं.